लोग अमीर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है। हालांकि यह भूल जाते है कि कमाए हुए पैसों को निवेश भी करना है। जिससे जब आप सो रहे होते है, तो पैसा यहां पर आप के लिए कमा रहा होता है। अगर आप कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज का सही मतलब समझ लिया तो आप से मुंह से निकलेगा वाह और आप को करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
जरो सोचिए की आपने सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश किए और कुछ सालों बाद वही रकम 10 करोड़ रुपये एक मोटा फंड बन गया तो कैसे लगेगा। जी हां यह सोचने थोड़ा आप को अजीव लग रहा होगा, लेकिन हकिकत में ये काम करता है। जिसे हम कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज कहते है। कंपाउंडिंग पैसे को समय के साथ मल्टीप्लाई करता है।
ऐसे काम करता है कंपाउंडिंग
इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा नहीं करना होता। क्योंकि जब ब्याज, खुद पर भी ब्याज कमाने लगता है। यही इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट वाला जादू है। तो आप कुछ भी करते रहे कमाई चलती रहती है। हालांकि एक गलती से पूरा प्लान बिखर जाता है और रिटर्न के नाम पर कम पैसा मिलता है।
बता दें कि कंपाउंड इंटरेस्ट के बारे में अगर कोई जानकर निवेश करता है, रिटर्न को देखकर चौंक ही जाता है। चक्रवृद्धि ब्याज आपका पैसा मेहनत करता है। जिसमें सबसे ज्यादा फायदा तब होता है, जब जितना लंबा समय आपने ने निवेश कर छोड़ दिया।
ऐसे बढ़ती सालदर साल कमाई
इसे आप इस तरीके से समझें कि किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये निवेश एक साल बढ़कर 1.12 लाख रुपये, दूसरे साल यह रकम बढ़कर 1.254 लाख रुपये हो जाएगी। तीसरे साल में ये करीब 1.404 लाख रुपये हो जाएगी। इससे आप ने देखा कि हर साल आपके पैसे पर पहले से ज्यादा ब्याज जुड़ता चलता है, क्योंकि अब ब्याज, पुराने ब्याज पर भी मिलता है, जिससे रकम बढ़ती जाती है।
ऐसें 1 करोड़ बनेगें 10 करोड़ रुपये
बता दें कि अगर कोई कंपाउंडिंग का लाभ लेना चाहता है, तो यहां पर जान सकते हैं कि 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये बनने में कितना समय लगा रहा है। हम ने यहां पर रिटर्न रेट 12 प्रतिशत जोड़ा है।
1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये बनने में 6 साल
2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये बनने में 3.5 साल
3 करोड़ से 4 करोड़ रुपये बनने में 2.5 साल
4 करोड़ से 5 करोड़ रुपये बनने में 2 साल
5 करोड़ से 6 करोड़ रुपये बनने में1.5 साल
6 करोड़ से 7 करोड़ रुपये बनने में 1.4 साल
9 करोड़ से 10 करोड़ रुपये बनने में सिर्फ 6 महीने में हो जाएंगे।
आप उदाहरण के तौर पर देखा की कैसे निवेश में तेज कंपाउंडिंग का असर हो रहा है।
ऐसे आप भी बना सकते हैं फंड
अगर आप चाहते हैं कि ऐसा मोटा फंड बन जाए तो जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू कर दें, आप इसके लिए SIP चुन सकते हैं, जिसमें पैसा निवेश कर सकते हैं। ध्यान रहें कि बीच में पैसा न निकालें और नियमित तौर पर निवेश कर रहे, तो आप को जरुर कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा।