HDFC, PNB नहीं SBI की ये FD स्कीम बना देगी अमीर! जानिए अवधि और ब्याज दर

देश में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट सही मानी जाती है। हालांकि अब निवेशकों के कमाई के लिए स्पेशल FD स्कीमें संचालित हो रही है। इस समय ऐसी कोई बैंक नहीं है, तो विशेष अवधि की एफडी ना संचालित कर रही है। तो वही इस समय HDFC, PNB नहीं SBI की ये 3 FD स्कीम मोटा ब्याज दर प्रदान कर रही है। जिससे निवेशकों के लिए बड़ा मौका है।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो यहां पर आपको SBI की स्पेशल FD स्कीम जानकारी दे रहे है, जिसमें ब्याद दर अधिक मिलती है। इस समय लोगों के लिए निवेश करना जरुरी हो गया है। जिससे फ्यूचर में बड़ी रकम बना सकें।

SBI Amrit Vrishti FD

एबसीआई इस समय SBI Amrit Vrishti को 444 दिन की लिमिटेड स्कीम के तौर पर संचालित कर रहा है, जिसमें आम लोगों को निवेश करने पर 6.60% का ब्याज मिलेगी तो वही वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% (0.50% We Care बोनस सहित) मिल रहा है। निवेशक वेझिझक पैसा लगा सकते हैं। क्योंकि यहां पर निवेश की सुरक्षा और बेहतर रिटर्न मिलता है।

एबसीआई ग्रीन रूपी डिपॉजिट

बैंक स्पेशल FD स्कीम के तौर पर एबसीआई ग्रीन रूपी डिपॉजिट संचालित कर रहा है। जिसमें कम से कम ₹1.01 करोड़ लगा सकते हैं। और यहां अवधि 1111, 1777 और 2222 दिन की मिलती है। जहां तक ब्याज दर की बात हैं तो आम नागरिकों को 5.95% से 6.45% तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.70% है।

Patrons Deposit

एबसीआई इस समय 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए खास Patrons Deposit योजना चला रही है, जिसमें ब्याज दर 7.15% तक 0.25% तक रहती है। इसके आलावा 0.25% अतिरिक्त लाभ मिलता है। यहां पर कम से कम निवेश ₹1,000 से है।

एबसीआई एफडी पर मिल रहे ये लाभ

आप को बता दें कि बैंक इस समय एफडी पर कई तरह की सुविधाएं दे रहा है, जिससे कोई इमरजेंसी होने पर FD के बदले लोन या ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं। बता दें कि यहां पर ब्याज दरें FD से जुड़ी होती हैं। इसके अलावा सालाना ब्याज ₹50,000 से ज्यादा होने पर TDS कटने पर अगर फॉर्म 15G/15H जमा किया है, तो TDS से छूट पा सकते हैं।