नई दिल्ली: भारत में TVS Jupiter ने भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़े स्तर पर उत्साह देखने को मिलता है. अगर Honda Activa के बाद किसी को लोगों ने लाइक किया तो वो TVS Jupiter ही है. आप इस वेरिएंट को अब खरीदने की प्लानिंग में लगे हैं तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) अच्छा विकल्प हो सकता है.

पुराने मॉडल को कुल 22,000 रुपये में खरीदकर मालिक बन सकते हैं. इस वेरिएंट का माइलेज और लुक दोनों ही एकदम आकर्षक हैं. सीट पर दो लोगों के बैठने का स्पेस भी है. तमाम आधुनिक फीचर्स (Features) से लैस है. बस मॉडल कुछ पुराना है. TVS Jupiter Scooter खरीदने से पहले कुछ जरूरी चीजें जानना चाहते हैं तो नीचे ध्यान से खबर पढ़ लें.

TVS Jupiter Scooter सस्ते में खरीदें

गांव-देहात में लड़कियों और युवा लड़कों का दिल जीत रहा TVS Jupiter Scooter ग्राहक olx से खरीद सकते हैं. यहां Scooter के 2014 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. जो Scooter लिस्ट किया गया वो अभी सवा लाख किलो मीटर तक चला हुआ है. इसकी कीमत की बात करें तो 22,000 रुपये निर्धारित है.

यह मॉडल अभी दूसरे ऑनर के पास है. olx के जरिए आप Scooter के जरिए ऑनर से पूछताछ कर सकते हैं. हो सकता है कि ऑनर से बातचीत करके आपकी डील कुछ और कम हो जाए. TVS Jupiter Scooter का माइलेज भी करीब 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. खरीदारी करने से चूके तो फिर पछतावा करना होगा. यहां ग्राहकों को एक बार में ही पूरी रकम चुकानी होगी.

शोरूम में कितनी कीमत

सेकेंड हैंड (Second Hand)  TVS Jupiter Scooter खरीदने का मन नहीं तो शोरूम से घर लाना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. शोरूम में इस Scooter की कीमत 73,700 रुपये तक निर्धारित की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीदकर घर ला सकते हैं.

फाइनेंस प्लान पर इस Scooter की खरीदारी करने पर हर महीना किस्त जमा करनी होगी. नए वेरिएंट का माइलेज भी एकदम जबरदस्त ह. एक लीटर पेट्रोल में 50 से 55 किलोमीटर तक का का माइलेज आराम से मिल जाएगा.