नई दिल्लीः पैसा कमाने का मन बना रहे हैं तो फिर चिंता किए बिना बड़ा कदम उठा सकते हैं. पैसा इकट्ठा करने की सोच रहे हैं तो बिना बाहर जाए इनकम कर सकेंगे. क्या आपको पता है कि 1 रुपये के सिक्के के बदले में 6 लाख रुपये (6 Lakh Rupee) तक कमा सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पुराने नोट और सिक्के की मांग (coin demand) तेजी से बढ़ती जा रही है.

आप घर बैठकर अब 1 रुपये वाले सिक्के (1 rupee coin) को ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं. सिक्के की सेल करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. आप 1 रुपये के सिक्के की (1 rupee coin sell) सेल करना चाहते हैं तो पहले महत्वपूर्ण बातों को जानना होगा. पहले आर्टिकल पढ़कर 1 रुपये के सिक्के की खासियत को जानना बहुत ही जरूरी है.

1 रुपये के सिक्के की खासियत

वैश्विक स्तर पर कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिनकी सहायता से अपना 1 रुपये का सिक्का (on rupee coin) बेच सकते हैं. जिस एक रुपये के सिक्के की डिमांड बढ़ी हुई है, उस पर आगे की तरफ अशोक का चित्र बना होना चाहिए. इसके अलावा सिक्के पर गेहूं की बाली का चित्र छपा होना चाहिए. अगर आपके सिक्के पर गेहूं की बाली का फोटो बना हुआ है तो फिर सेल कर सकते हैं.

गेहूं की बाली वाला 1 रुपये का सिक्का 6 लाख और 3 सिक्कों को 18 लाख रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. सिक्कों को बेचने के लिए ग्राहकों को पहले quikr वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद सिक्के की की साफ फोटो खींचकर पोस्ट कर सकते हैं. इसके बाद लोग खुद आपसे जुड़ेंगे, जहां सौदा करके सिक्के की सेल कर सकते हैं.

Disclamer

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर ही इस आर्टिकल को पब्लिश किया गया है. इंटरनेट पर 1 रुपये के सिक्के की 6 लाख रुपये कीमत का दावा किया जा रहा है. Timesbull.com ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही खबरों के आधार ही यह बात कही जा रही है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं, बल्कि लोगों को इससे जुड़ी जानकारी देना है. आप किसी तरह की ठगी के शिकार हुए तो फिर खुद ही जिम्मेदार होंगे.