नई दिल्लीः सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों का पसीना छूट गया. गिरते तापमान में एक बार फिर सोने के दाम (Gold Price) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वैसे भी अब देशभर में शादियों की बेल चल रही है, जिसकी वजह से सर्राफा बाजारों (Sarrafa Market) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सोने की कीमतों (Gold Price) में इजाफा होने से जेब के बजट पर बड़ा प्रभाव पड़ा.

घर में किसी भैया, बहन और चाचा व बुआ की शादी होने वाली तो ज्वेलरी की खरीदारी से पहले 24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) नीचे सिंपल तरीके से जान सकते हैं ग्राहकों ने सोना खरीदने में लेटलतीफी की तो आगामी दिनों में इसके रेट और भी अधिक हो सकते हैं. दाम बढ़े तो फिर ग्राहकों झटका लगना तय माना जा रहा है.

999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों (Gold Price) में इजाफा देखने को मिला. दोपहर में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75916 रुपये थी, जो शाम में 76287 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

995 प्योरिटी वाले सोने का प्राइस

सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में गुरुवार की शाम 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) बढ़कर 76981 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. दोपहर में गोल्ड की इसकी कीमत 75612 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी थी.

916 प्योरिटी वाले सोने के दाम

मार्केट में 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले सोने के दाम (Gold Price) बढ़कर 69879 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इससे पहले दोपहर के समय में सोना 69879 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड रहा.

750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत

सर्राफा बाजार में 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमतों (Gold Price) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. सोना 57215 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है.

585 प्योरिटी गोल्ड का प्राइस

सर्राफा मार्केट में 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने का दाम (Gold Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद 44628 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी.

चांदी के कितने रहे दाम?

देश के बाजारों में चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी इजाफा देखने को मिला. मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत (Gold Price) 87904 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई. चांदी खीरदने में ग्राहकों ने देरी की तो और भी कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है.