नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (India Market) में अभी दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) की लॉन्चिंग की गई है, जो सड़कों पर फर्राटा भरती दिखाई देंगी. Mahindra की तरफ से XEV 9e को मार्केट में उतारा गया है, जिसकी अभी डिलीवरी नहीं हो सकेगी. अभी इसका कंपनी की तरफ से क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें उसकी मजबूती और सेफ्टी को परखा गया है.

कंपनी ने यह क्रैश टेस्ट चेन्नई स्थित महिंद्रा की फैसिलिटी में किया है. वैसे भी महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियों (Mahindra Suv Car) को जबरदस्त सुरक्षा के लिए पहचानाा जाता है. जो क्रैश टेस्ट किया गया उसमे गाड़ी की स्पीड तो नहीं दिख रही है. गाड़ी कुछ रफ्तार से सामने एक दिवारी से टकराती हुए आगे से कुछ टूट जाती है. क्रैश टेस्ट (Crash Test) में ड्राइवर पर किसी तरह की आंच नहीं आती है. गाड़ी की बुकिंग का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

Mahindra XEV 9e की रेंज और फीचर्स

महिंद्रा की तूफानी XEV 9e के फीचर्स (Features) एकदम शानदार रहने वाले हैं. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस हैं. 59kWh और 79kWh में पेश लॉन्च किया गया है. इसकी रेंज भी गजब है. कंपनी के दावे की मानें तो एक बार फुट चार्जिंग पर 650 किलोमीटर की रेंज देगी. 175 kW फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक कार महज 20 मिनट में 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.

इसके अलावा गाड़ी के कई फीचर्स और भी दमदार हैं. सेफ्टी को लेकर भी बड़े दावे किए जा रहे हैं. XEV 9e गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 7 एयरयबैग्स भी शामिल किए गए हैं. 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. सेफ्टी के मामले में Tata Curvv EV को मात दे सकती है. मात

Mahindra XEV 9e की कितनी होगी कीमत?

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च की गई Mahindra XEV 9e की कीमत भी तय कर दी गई है. इएक्सईवी 9ई को 21.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत रहेगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से कीमत को प्रमाणिक किया है. यह गाड़ी बिक्री के लिए फरवरी 2025 में शोरूम तक पहुंचेगी. डिलीवरी की बात करें तो मार्च 2025 से शुरू होने की पूरी उम्मीद है.