नई दिल्लीः Scooty की डिमांड भी भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. आप टू-व्हीलर की खरीदारी करना चाहते हैं तो समय खराब ना करें. जबरदस्त Scooty को खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. इसकी खरीदारी करने को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. भारतीय मार्केट में धमाल मचा रही Scooty का नाम Zelio Electric है.
खरीदने के बाद पेट्रोल-डीजल की झंझट भी बिल्कुल खत्म हो जाएगी. Zelio Electric Scooty की रेंज और फीचर्स भी एकदम धमाकेदार है. सबसे खास बात की इसकी बैटरी भी काफी क्षमतावान रहती है, जिसके चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ग्राहक बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं. Scooty की खरीदारी को कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे, यह सब नीचे डिटेल में जान सकते हैं.
Zelio Electric Scooter से जुड़ी जरूरी बातें
लोकल 18 से बातचीत के दौरान सोहेब अनवर ने जानकारी दी की Zelio कंपनी की यह Electric Scooty है जो बिना खर्च के चलाने का काम कर सकती हैं. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को कुल 35000 रुपये खर्च करने पडेंगे. Scooty की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 7 घंटे तक लग जाते हैं.
एक बार फुल बैटरी चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर की रेंज देती है. महंगाई को देखते हुए यह स्कूटी मार्केट में लोगों में अपनी अलग ही पहचान छोड़ रही है. अगर आप लंबी दूरी तरह करने के हिसाब से खरीद रहे हैं तो उस Scooty की कीमत करीब 78 हजार रुपये है. इसकी रेंज 100 से 120 किलोमीटर तक है. एक बार चार्ज करने पर इतनी दूरी तय करेगी.
किस्तों पर सस्ते में घर लाएं स्कूटी
ग्राहकों Scooty खरीदने के लिए एक मुश्त पूरी रकम चुकाने में नाकाम हैं तो फिर चिंता ना करें. किस्त पर भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहक कुल 1600 से 10000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके बाद लोगों को हर महीना किस्त जमा करनी पड़ेगी. वैसे भी मार्केट में यह स्कूटी लोगों के दिल पर राज करती दिख रही है.
कम आय वाले लोग खरीदें
आपकी आमदनी कम है तो फिर Zelio Scooty की खरीदारी एकदम शानदार विकल्प है. स्कूटी पर दो सवारी आराम से बैठकर जा सकती हैं. पैर रकने के लिए सीट से आगे काफी स्पेस दिया गया है.