Vastu Tips: आपने भी सपने में ये देखा होगा या सुना कि किसी ऐसी जगह पहुंच गए जहाँ सांप नजर आ रहे हैँ। ऐसे में व्यक्ति कि भयभीत होकर अचानक से नींद खुल जाती है। तब पता चलता है कि ये तो केवल एक सपना ही था। लेकिन वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो सांप काटने का डर बेवजह बार बार परेशान कर रहा है तो ये कालसर्प दोष के शुरूआती लक्षण हो सकते हैँ।

ऐसे में आप भी जान लें इनके बारे में भी कि क्या होता है कालसर्प दोष?

सपने में यदि बार बार नजर आ रहा है सांप तो जान लें मतलब!

यदि आपको खासतौर पर रात के समय इस तरह के सपने आ रहे हैँ कि सांप ने डस लिया है या आपके पीछे भाग रहा है तो इसका सीधा सा संकेत है कि आपके ऊपर कालसर्प दोष लगा हुआ है और ज्योतिष को अपनी कुंडली को आपको जल्द से जल्द दिखा देनी चाहिए।

इस तरह के लक्षण भी आ सकते हैँ नजर

जब किसी व्यक्ति को काल सर्प दोष लग जाता है तब उसे बार बार ये अहसास होता है कि मौत उसके आस पास ही कहीं भटक रही है। वहीं, ऐसा व्यक्ति कभी किसी दूसरे के ऊपर विश्वास करने से भी डरने लगता है। उसे लगने लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति मेरा दुश्मन है और ये मेरी जान लेना चाहता है। ऐसे में इस तरीके का व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा अकेला रहना शुरू कर देता है।

परिवार में समस्या जाती है बढ़

काल सर्प दोष लगने पर एक मुख्य संकेत नजर आने लगता है और वो ये रहता है कि परिवार में इतनी सारी लड़ाई झगड़े होना शुरू हो जाते हैँ कि वे कम होने का नाम ही नहीं लेते हैँ। वहीं, विवाह में भी दिक्क़तें और अड़चन आने लगती हैँ। इसके अलावा संतान कि बार बार मृत्यु हो जाती है जन्म लेते ही। इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर समझ लें कि व्यक्ति काल सर्प दोष का शिकार है।

बार बार आने लगते हैँ बुरे सपने

काल सर्प दोष जिसे भी लग जाता है उसे कई तरह के बुरे सपने आना शुरू हो जाते हैँ। न केवल बुरे सपने सांप के आते हैँ बल्कि सपने में तरह तरह कि परछाई भी नजर आने लगती हैँ। जिसे देख के व्यक्ति भयभीत हो जाता है और रात में सो नहीं पाता है।

काल सर्प दोष लगने पर करें ये उपाय

जिन भी व्यक्ति को काल सर्प दोष लगा है उन्हें रोजाना सुबह सुबह स्नान कर लेना चाहिए। सुबह स्नान करके पूजा पाठ करें और शिव जी कि विधि विधान से पूजा करें। वहीं, इस बात पर भी गौर करें कि इस पूजा को किसी महान ही पंडित से करवाएं जिसे इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो।