Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में ज़ब भी किसी भी पौधे को लगाएं तो उसकी दिशा का खास रूप से ध्यान रखने कि अधिक जरूरत होती है। पेड़ पौधे और हरियाली जिस भी घर में होती है उस घर कि सुंदरता और खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है। लेकिन कुछ बातें ऐसी हैँ जिन्हें ध्यान में रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।

ऐसे में जानते हैँ पेड़ पौधे से जुड़े इन खास वास्तु नियमों के बारे में:

उत्तर दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सदैव उत्तर दिशा कि ओर नीले रंग के फूल वाले पेड़ व पौधों को उगाना चाहिए। क्युंकि कहते हैँ कि इससे सकारात्मकता दो गुना तक अधिक बढ़ती है। साथ ही घर में सदैव खुशहाली का माहौल रहता है।

पूर्व दिशा कि ओर करें ये काम

वास्तु के मुताबिक घर के पूर्व दिशा कि ओर तुलसी, आंवला, केला, शमी, धनिया, मनी प्लांट, हरी धनिया, पुदीना, लिली के पौधे को लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहते हैँ कि इस ओर अगर ऐसे प्लांट्स लगाते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी सहित धन के देवता कुबेर जी कि कृपा प्राप्त होती है।

दक्षिण दिशा कि ओर करें ये काम

कहा जाता है कि घर में दक्षिण दिशा कि ओर लाल या पीले रंग के पौधे को लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इन पौधे को जो भी घर में लगाता है उस जातक को शनि देव कि कृपा प्राप्त होती है।

पश्चिम दिशा

पश्चिम दिशा भी काफी ज्यादा शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि पश्चिम दिशा कि ओर बेल का पौधा लगाने से हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है साथ ही घर में सकारात्मक माहौल रहता है। अगर सौभाग्य में वृद्धि चाहते हैँ तो पश्चिम दिशा कि ओर बेल का पौधा लगा सकते हैँ।