Vastu Tips For Office: प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य में सफलता हासिल करना चाहता है, पर कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद उसके हाथ में कुछ नहीं लगता है और वे निराश हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी अपनी मेहनत के सामान ही तरक्की जीवन में पाना चाहते हैँ तो वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैँ, जो बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैँ।

इन वास्तु उपायों को अपनाने से जीवन में तररकी मिलती है साथ ही जीवन में पॉजिटिविटी हासिल होती है।

ऑफिस के डेस्क में करें ये काम

ऑफिस के डेस्क में बांस का पौधा लगाना बहुत ही ज्यादा फालदायी और शुभ माना जाता है। वहीं, बांस का पौधा सकारात्मक ऊर्जा को चारों ओर बढ़ाने में भी मदद करता है। साथ ही जीवन में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन अवसर भी प्राप्त होते जाते हैँ।

इस दिशा कि ओर बैठें

अगर आप भी सेल्स या मार्केटिंग के एरिया में काम करते हैँ तो आपके लिए उत्तर कि दिशा बैठने के लिए सबसे ज्यादा शुभ और फालदायी साबित होगी। वहीं, इस वास्तु के इन उपायों को अपनाने से तररकी के नए नए अवसर खुलते चले जाएंगे।

काले रंग के कपड़े पहनने से बचें

वास्तु के अनुसार देखें तो दरअसल काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। वहीं, ये रंग आपके करियर तक में रुकावट डाल सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस रंग के कपड़े को पहनने से बचना चाहिए।

साफ सफाई का रखें पूरा ध्यान

आपको खासतौर पर साफ सफाई का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए। ऑफिस में कभी भी आपके कागज़, पेपर्स बिखरे हुए नहीं रहने चाहिए ये काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है।