Numerology: यदि आपको भी अंक शास्त्र के बारे में पता है तो ये बात भी अवश्य पता होगी कि व्यक्ति किस तारीख को जन्मा है ये उसके बारे में कई सारी बातें बता देता है कि आने वाला भविष्य उसका कैसा होगा और साथ ही व्यक्ति किस तरह से व्यक्ति अपने जीवन में खुशहाली हासिल करेगा। वहीं, अंक शास्त्र में जिन भी नंबरों के आधार पर कि जाती है उन्हें मूलांक कहा जाता है। ऐसे में आज हम उन जातकों के बारे में बतायेंगे जो कि बहुत ही ज्यादा भाग्य शाली होते हैँ और इन्हें जीवन में सभी तरह कि सुख सुविधा प्राप्त होती है।
शुक्र और बृहस्पति का प्रभाव
यदि जन्म कुंडली के अनुसार मानें तो शुक्र और बृहस्पति पांचवे,सातवे सहित नौवें और ग्यारवें भाव में होता है। ये लोग बेहद ख़ुशी से जीवन गुज़ारते हैँ और इन्हें जीवन में सब कुछ प्राप्त होता है।
कैसा होता है इनका वैवाहिक जीवन
ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन भी काफी ज्यादा अच्छा रहता है। और ये लोग अपने पार्टनर के संग बहुत ही ज्यादा ख़ुश रहते हैँ। वहीं, जीवन के हर मुश्किल समय को ये एक साथ मिलकर दूर कर लेते हैँ।
जानिए कि किस अंक कि कर रहे हैँ हम बात
जिनका जन्म 1, 2, 5, 6, 7, 11, 14, 15, 20, 23, 24, 28, 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग बहुत ही ज्यादा भगवान होते हैँ। वहीं, ये जो भी चाहते हैँ भगवान इनकी इच्छा को पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ।
इन मूलांक के जातकों को मिलती है अप्सरा
इन मूलांक में जिनका भी जन्म होता है वे बहुत ही ज्यादा सौभाग्य शाली होते हैँ। जिनका भी जन्म 1, 2 और 4 को होता है उनकी शादी अप्सरा से होती है। इनकी पत्नियां बहुत ही ज्यादा आज्ञाकारी, सुन्दर और सुशील होती हैँ। साथ में इनका स्वाभाव भी धैर्यवान होता है।