नई दिल्लीः काफी दिनों से चर्चा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) की रिटायरमेंट उम्र को कम कर सकती है. इस चर्चा से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के दिमाग में भी कई तरह के सवाल उठ रहे थे. क्या सच में ही सरकार रिटायरमेंट की उम्र को कम करने जा रही है? इसे लेकर सरकार ने अब स्थिति स्पष्ट कर दी है. सरकार की ओर से राज्यसभा में लिखित सवाल के जवाब में बड़ी बात कही गई है.

सरकार ने बताया कि हमारे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसमें कर्मचारियों की उम्र को कम किया जाए. हां इतना जरूरी है अगर किसी परेशानी के चलते कोई कर्मचारी उम्र से पहले रिटायरमेंट लेना चाहता है तो विकल्प खुला हुआ है. सरकार ने किन शब्दों में क्या कहा, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

सरकार से पूछा गया था सवाल?

शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य तेजवीर सिंह ने सवाल पूछा कि क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Emplpoyee) के लिए जल्द ही रिटायरमेंट की कोई योजना पर काम कर रही है? इसके क्या प्रभाव होंगे. इस सवाल के जवाब में मंत्री की तरफ से जवाब दिया गया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

राज्यसभा मेंबर ने पूछा कि क्या सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र (Employee Retirement Age) को घटाने या बढ़ाने की कोई योजना बनाई है. इसके जवाब में सरकार ने कहा कि हमारे पास ऐसा प्रस्ताव नहीं है. इससे साफ हो गया कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र (Central Employee Retirement Age) में कोई हस्तक्षेप नहीं करने वाली है. राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बातें कही.

कर्मचारी मर्जी से ले सकते रिटायरमेंट

राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ खास नियमों को पूरा करने के वाले कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट लेने का काम कर सकते हैं. ये नियम सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स, 2021 और ऑल इंडिया सर्विसेज (डेथ-कम-रिटायरमेंट बेनिफिट्स) रूल्स, 1958 में शामिल किए गए हैं. कर्मचारी जल्द ही रिटायरमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं.

मंत्री के बयान से साफ हो गया कि सरकार ने जल्द रिटायरमेंट को लेकर नियम तो बना रखे हैं, लेकिन अभी कोई भी परिवर्तन करना सरकार के एजेंडे में नहीं है. खराब सेहत का हवाला देकर भी कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं. कुछ कर्मचारी नया बिजनेस और कारोबार शुरू करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं.