नई दिल्लीः अगर आपके पास रखी गुल्लक को एक बार जरूर चेक कर लें. घर के कोने में रखी गुल्लक में अगर 2 का नोट (2 ka note) रखा है तो फिर 7 लाख रुपये में उसकी सेल कर सकते हैं. आप यह सुनकर चौंक रहे होगे, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि यह सौ फीसदी सच है. इसकी वजह की अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर आप कुछ संस्थाओं की सहायता से 2 रुपये के नोट (2 rupee ka note) की सेल कर सकते हैं.

इस नोट की सेल करना चाहते हैं तो पहले लोगों को जरूरी बातों को समझना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. अगर आपके पास रखा 2 का नोट (2 ka note) है तो ऑनलाइन तरीका अपनाकर इसकी सेल समय रहते कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सबसे पहले आप 2 के नोट की खासियत को जान लें.

बिक्री से पहले 2 के नोट की खासियत

जिस 2 के नोट (2 ka note) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है, उसकी सेल के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा. 2 के नोट (2 ka note) पर आगे की तरफ सीरियल नंबर 786 का लिखा होना जरूरी है. इसके अलावा नोट भी गुलाबी कलर का होना चाहिए. नोट पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के सिग्नेचर होने जरूरी हैं.

वैसे भी 786 सीरियल नंबर को मुस्लिम लोगों में बड़ा ही पवित्र व लकी माना जाता है. लोग सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इस नोट की सेल करना पसंद करते हैं. नोट को eBay और Click India जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेचने का काम किया जा सकता है.

नोट की बिक्री कैसे करें?

गुलाबी वाले 2 के नोट की बिक्री आराम से कर सकते हैं. सबसे पहले तो लोगों को eBay वेबसाइट पर बतौर विक्रेता रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद यहां आराम से अपने पास रखे 2 के नोट (2 ka note) को अपलोड कर सकते हैं. फिर ग्राहक आपसे खुद जुड़ेंग और मुंह डील करके इसकी सेल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर

इंटरनेट पर वायरल हो रही अफवाहों के अनुसार, ही इस खबर को पब्लिश किया गया है. आप सोच समझकर और पूरी जानकारी जुटाकर ही अपने पास रखे 2 के नोट (2 ka note) की सेल करना उचित समझें. अगर आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए तो स्वयं ही जिम्मेदार होंगे. Timesbull.com ने जानकारी देने के मकसद से ही आर्टिकल पब्लिश किया है.