Shani Shukra Yuti 2024: सनातन धर्म में यदि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो सभी ग्रहों के न्यायधीश शनि इस वक्त अपनी ही स्वराशि कुम्भ राशि में विराजमान हैँ। वहीं, साल 2024 में दिसंबर के अंतिम महीने में शुक्र भी कुम्भ राशि में ही गोचर करेंगे। ऐसे में साल 2025 में शुक्र – शनि कि युति कुम्भ राशि में बनेगी।

शनि – शुक्र कि युति कुम्भ राशि में बनने से कई सारी ऐसी राशियाँ होंगी जिन्हें आर्थिक, व्यपारीक और करियर में काफी ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा। जैसे ही शुक्र – शनि का साथ एक साथ मिलेगा इन राशि के जातकों के भाग्य का उदय हो जाएगा। ऐसे में जानिए कि शुक्र – शनि कि युति से किन राशियों के जातकों को लाभ देखने को मिलेगा:

कब होगी शुक्र – शनि युति साल 2024 में

शुक्र दरअसल 28 दिसंबर 2024 को शनिवार कि रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे।

कुम्भ राशि

शनि – शुक्र कि युति से कुम्भ राशि के जातकों को बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। दिन प्रतिदिन व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में सुधार होता जायगा। नौकरी कर रहे हैँ तो प्रमोशन मिलने कि पूरी उम्मीद रहेगी। आय कि वृद्धि के संकेत भी देखने को मिलेंगे।

मकर राशि

मकर राशि के लिए भी शनि शुक्र कि युति बहुत ही ज्यादा खास रहने वाली है। जो भी कार्य करने कि इच्छा रखते हैँ वे देखते ही देखते पूर्ण हो जाएंगे। कुछ जातकों कि शादी ब्याह होने कि भी पूरी सम्भावना है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए भी शनि – शुक्र का कुम्भ राशि में युति बनना काफी ज्यादा अच्छा रहेगा। वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैँ तो आपका सपना सच हो सकता है। कार्य स्थल में आय कि वृद्धि देखने को मिल सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र शनि कि युति काफी सारे शुभ फलों को प्रदान करेंगी। दिन प्रतिदिन व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा। आर्थिक स्थिति में व्यक्ति के सुधार होगा। व्यापार में नए नए रास्ते मार्ग खुलेंगे।

वृषभ राशि

शुक्र शनि कि युति वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित होगी। सरकारी नौकरी मिलने कि पूरी सम्भावना है। कार्य स्थल पर भी आपको फायदे देखने को मिलेंगे। आर्थिक रूप से दिन प्रतिदिन मजबूती मिलेगी।