नई दिल्लीः हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) के चाहने वाले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह हैं. जिनकी चाहत में हर कोई दीवाने हो जाते हैं. रचना तिवारी (Rachna Tiwari) जब मंच पर आती हैं तो फैंस की भीड़ पागल हो जाती है. इस बीच रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है, जिनके साथ-साथ भीड़ भी ठुमके लगाती दिख रही है.
आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का सर्दी के मौसम में बदन भिगोकर एकदम फांड़ू डांसर करती दिख रही हैं. डांस देखकर बूढ़े और जवान सबका दिल मचल रहा है. एक फैंस तो साथ-साथ ठुमके कर रहा है. नोटों की बारिश देख आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे.
रचना तिवारी (Rachna Tiwari) टाइट सूट और गले में दुपट्टा डालकर एकदम कमाल करती दिख रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी चैनल पर अपलोड किया गया है. आपने उनका वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा, जो लोगों को सोचने के लिए मजबूर करा रही हैं.
रचना तिवारी ने मचाया गर्दा
हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में नाम रोशन करने वाली रचना तिवारी (Rachna Tiwari) किसी परिचय की मोहताज नहीं. उनका एक और डांस वीडियो सोशल प्लेट फॉर्म पर बवाल मचा रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक करीब 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को करीब सात साल पहले अपलोड करा गया है.
वीडियो मात्र 4 मिनट चार सेकेंड है. करीब सवा दो सौ लोग अब तक वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रचना तिवारी की चाहत में हर कोई पागल और दीवाना हो जाता है. उनके वीडियो की बार पहले भी सोशल मीडिया पर बवाल मचाने का काम कर चुके हैं, जिनकी चाहत में हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है.