नई दिल्लीः सर्दी की एंट्री के साथ ही अब सरसों तेल (Mustard oil) की खपत भी बढ़ने लगी है. लोग सर्दी के मौसम में पकवान खाना पसंद करते हैं. अधिकतर घरों में पकौड़ा, पकौड़ा और ब्रेड जैसे तेल से तली हुई डिश बनती हैं. दूसरी तरफ से सरसों तेल के दाम (Mustard Oil Price) भी अब उच्चतम स्तर से काफी कम चल रहे हैं. सर्दी के मौसम में तेल की खपत तो बढ़ ही जाएगी, इसलिए आप एडवांस में सरसों तेल (Mustard Oil) की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

सरसों तेल (Mustard Oil) अधिकतर शहरों में 145 से 152 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. खुदरा मार्केट (retail market) में सरसों तेल की खरीदारी करने से पहले आप ताजा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आप खाने योग्य तेल की कीमतों का कंफ्यूजन नीचे खत्म कर सकते हैं.

इन महानगरों में जानिए खाने योग्य तेल का रेट

वाराणसी में सरसों तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) की बात करें तो 152 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज की जा रही हैं. इसके अलावा प्रयागराज में भी सरसों तेल (Mustard Oil) हाई लेवल स्तर से काफी सस्ते में बिक रहा है. यहां तेल कीमत 147 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज की जा रही हैं.

राजधानी लखनऊ में सरसों तेल का प्राइस (Mustard Oil Price) 150 रुयपे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. आगरा में भी सरसों तेल के रेट (Mustard Oil Price) गिरे हुए चल रहे हैं, जहां 145 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. गाजियाबाद में भी सरसों तेल के रेट (Mustard Oil Price) कुल 146 रुपये प्रति लीटर पर देखे जा रहे हैं.

इन शहरों में सरसों तेल का रेट

मुरादाबाद में सरसों तेल के रेट (Mustard Oil Price) मात्र 145 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए जा रहे हैं. इसके अलावा अमरोहा और बिजनौर में सरसों तेल की कीमत (Mustard Oil Price) 150 रुपये प्रति लीटर तक चल रही है. बागपत और शामली में सरसों तेल का रेट (Mustard Oil Price) कुल 145 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करते दिख रहे हैं, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. आपने सरसों तेल की खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए सरसों तेल समय रहते खरीद लें.

जरूरी बातें

जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) को रोजाना जारी नहीं किया जाता है. timesbull.com ने खुदरा मार्केट में विक्रेता के आधार पर यह प्राइस की जानकारी पब्लिश की है. सरसों तेल की उच्चतम कीमत 210 रुपये प्रति लीटर तक रही है. इस हिसाब से मौजूदा समय में यह 60 से 65 रुपये प्रति लीटर तक कम है.