नई दिल्लीः भारत में नंबर एक पोजीशन पर गिने जाने वाली 7 सीटर गाड़ी को बंपर छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक जल्द ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. क्या आपको पता है कि Maruti Extiga गाड़ी को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. 7 सीटर गाड़ी को इस महीने CSD कैंटीन से आधी जीएसटी पर खरीद पाएंगे.

CSD से केवल रिटायर्ड सैन्यबल, सर्विस दे रहे सैनिक, शहीद जवानों की पत्नियां ही गाड़ी खरीद सकती है. यहां 28 फीसदी की जगह 14 फीसदी ही जीएसटी ली जा रही है. Cars24 के अनुसार, Ertiga के Lxi वेरिएंट की CSD कीमत भी 7.89 लाख रुपये निर्धारित है. इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 8.69 लाख रुपये निर्धारित है.

इस गाड़ी पर ग्राहकों के 80,000 रुपये तक आराम से बच जाएंगे. यह रकम टैक्स के रूप में बचेगा. गाड़ी के वेरिएंट के हिसाब से ग्राहक टैक्स के 94,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

इन गाड़ियों पर बचाएं टैक्स

Maruti Ertiga Lxi वेरिएंट CSD कैंटीन से 7.89 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. सिविल शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है. इस हिसाब से ग्राहकों को 80,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. Ertiga Vxi वेरिएंट को CSD से 9 लाख में खरीद जा सकता है. शोरूम में इसकी कीमत 9.83 लाख रुपये निर्धारित है.

ग्राहक खरीदारी करने पर 83,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. Ertiga Zxi वेरिएंट को CSD से 9.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. शोरूम में इसकी कीमत 10.93 लाख रुपये निर्धारित है. CSD से खरीदने पर 94,000 रुपये की बचत हो जाएगी. Ertiga Zxi प्लस गाड़ी को CSD से 10.7 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. शोरूम में इसका प्राइस 11.63 लाख रुपये निर्धारित है. ग्राहक 93,000 रुपये की बचत आसानी से हो जाएगी.

Ertiga गाड़ी के फीचर्स दमदार

Maruti Ertiga गाड़ी ने मार्केट में तहलका मचा रखा है, जिसके फीचर्स एकदम किफायती हैं. इस सेगमेंट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है. 103PS और 137Nm जनरेट करने में सफल है. ग्राहकों को गाड़ी का cng ऑप्शन भी मिलता है.

इसके पेट्रोल मॉडल की बात करें तो 20.51 किलोमीटर तक का माइलेज दिया जाता है. वहीं, CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इसमें पैडल शिफ्टर्ड, ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. ग्राहक खरीदारी करना चाहते हैं तो देर नहीं करें.