नई दिल्लीः Nissan Magnite Facelift लोगों के बीच काफी धमाल मचाती है. रफ्तार और माइलेज के मामले में भी यह अच्छा वेरिएंट है. अगर आप इसकी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो फिर बढ़िया ऑप्शन है. गाड़ी की खरीदारी करने पर फाइनेंस प्लान का फायदा दिया जा रहा है. ग्राहक कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं.
इस पर ग्राहकों को बैंक से लोन मिलेगा और बाद में हर महीना EMI भरने की जरूरत होगी, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet जैसी गाड़ियों से है. ग्राहकों ने Nissan Magnite Facelift की खरीदारी का अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. इसलिए आप गाड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें.
Nissan Magnite Facelift की शोरूम में कीमत
गांव-देहात और शहरों में पसंद की जाने वाली Nissan Magnite Facelift को खरीदने का बढ़िया ऑफर मिल रहा है. इस गाड़ी को 6.76 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया गया है. दिल्ली से खरीदने पर लगभग 55,000 का रोड टैक्स, करीब 35 हजार रुपये का बीमा भी देना पड़ेगा.
इसके बाद Nissan Magnite Visia AMT on road price लगभग 7.66 लाख रुपये के आस-पास तक हो जाएगी. आप बिल्कुल भी इस गाड़ी को खरीदने में देरी नहीं करें. इसकी वजह कि बार-बार ग्राहकों को ऐसे अवसर नहीं मिलती है.
हर महीना भरनी पड़ेगी कितनी EMI
Nissan Magnite Facelift को ग्राहको EMI प्लान पर खरीद सकते हैं. खरीदारी करते समय बैंक की तरफ से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस दिया जाएगा. ग्राहकों को 1 लाख रुपये की डाउन ेमेंट करनी होगी. इसके बाद 6.66 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा.यह लोन बैंक की तरफ से करीब 9 फीसदी ब्याज दरों पर दिया जाएगा. 7 साल तक ब्याज दिया जा रहा है. इसके बाद हर महीना सात साल तक 10718 रुपये EMI भरनी पड़ेगी. ग्राहक समय से EMI भरते रहे.
जानिए किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?
क्या आपको पता है कि किन गाड़ियों से मुकाबला होना है. Nissan Magnite Facelift का की सीधी टक्कर Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon से होने वाला है. इस से सेगेंट का कोई तोड़ नहीं होने वाला है. Kia की ओर से Syros भी इसके मुकाबले में रहने वाली है.