नई दिल्लीः वाहन चालकों के लिए नियमों (Vehicle Rule) का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है. अगर आप सभी नियमों का पालन नहीं करते तो भारी भरकम चालान तक कट जाते हैं. कुछ नियमों का तो वाहन चालकों को जानकारी होती है, लेकिन कुछ से परे रहते हैं. परिवहन निगम की तरह से भी आए दिन नियमों को बनाया जा रहा है. नियमों की अनदेखी करने पर आपका चालान कटना तो बिल्कुल तय रहता है.

कई बार वाहन चालक पीछे आ रही एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं. क्या आपको पता है कि अब ऐसी बिल्कुल भी ना करें. अगर एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो फिर आपका ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) तक काटा जा सकात है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मोटर व्हीकल एक्ट  (Motor Vehicle Act) के तहत आपका चालान काटा जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप पहले मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों (Motor Vehicle Act Rule) को जान लें.

एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर कटेगा चालान

एंबुलेंस (Ambulance) को लेकर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rule) में एक बड़ा संशोधन किया गया है. अब एंबुलेंस (Ambulance) को हर हाल में रास्ता देना जरूरी कर दिया है. इसे लेकर मोटर व्हीकल एक्ट 194E सेक्शन के अंतर्गत ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) काटने का काम किया जा सकता है. पहली गलती होते ही सड़कों पर लगा कैमरा आपका 10,000 रुपये का चालान काट देगा. इतना ही नहीं अगर आप दूसरे गलती करते हैं तो फिर से 10,000 रुयपे का चालान काट दिया जाएगा.

वाहन चालकों के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह होगा. इसलिए एंबुलेंस का रास्ता रोकने की भूल बिल्कुल ना करें. यह गलती आपकी जेब पर बड़ा डाका डाल सकती है. एंबुलेंस के दिखाई देते ही उसे रास्ता देना ही उचित समझें.

एंबुलेंस को रास्ता देना क्यों जरूरी?

जानकारी के लिए बता दें कि सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस को रास्ता देना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इमरेजंसी केस होने की वजह से किसी मरीज की जान तक जा सकती है. अगर रास्ते में एंबुलेंस दिख जाए तो उसे रास्ता देना बहुत ही जरूरी होगा. रास्ता नहीं देने की लापरवाही की तो फिर अच्छा-खासा चालान काट दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस अपराध के लिए आपको छह महीनेजल तक हो सकती है. Timesbull.com ने एबीपी न्यूज पोर्टल के आधार पर इस आर्टिकल को पब्लिश किया है.