Kitchen Vastu Tips: ये तो प्रत्येक व्यक्ति को ही पता होता है कि उसके घर में रसोई एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर सभी परिवार और प्रत्येक लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है। इसलिए वास्तु शास्त्र में रसोई को एक प्रकार से खास स्थान दे रखा गया है। इसलिए कुछ खास बातें होती हैँ जिनको ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। कहा तो ये भी जाता है कि कि अगर किसी ओर वास्तु दोष लग जाता है तो इसका नकारात्मक असर पूरे परिवार को झेलना पड़ सकता है। इसलिए रसोई से जुड़े इन खास वास्तु कि बातों का अधिक ध्यान रखना चाहिए।

ध्यान में रखें वास्तु कि इन खास बातों को

– ध्यान ने रखें कि वास्तु के मुताबिक रसोई घर सदैव पूर्व दिशा कि ओर होना चाहिए, क्युंकि यर दिशा किचन के लिए शुभ मानी जाती है। वहीं, किसी व्यक्ति को दक्षिण दिशा कि ओर किचन कभी नहीं बनाना चाहिए। वरना वे वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। साथ ही आर्थिक तंगी कमजोर भी हो सकती है।

– यदि आपकी रसोई घर दक्षिण दिशा कि ओर बनी हुई है और आप इसमें तोड़ फोड़ नहीं करना चाहते हैँ तो भी चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। बस रसोई में आपको गैस को उठा के पश्चिम दिशा की ओर रख लेना है और इसी ओर रख के खाना तैयार करना है।

– वहीं, रसोई में अनाज रखने के लिए पश्चिम दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। इसके अलावा रसोई उत्तर दिशा की ओर है तो भी माँ अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

– वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा कि ओर डाइनिंग टेबल भूल कर भी नहीं रखना चाहिए, क्युंकि ये दिशा अशुभ दिशा होती है। इसके अलावा रसोई में डाइनिंग टेबल भी नहीं रखनी चाहिए। हो सके तो रसोई के बाहर ही रखें हमेशा डाइनिंग टेबल को।

– वहीं वास्तु के अनुसार घर कि रसोई को सदैव साफ करके ही रखना चाहिए, क्युंकि यदि रसोई गंदी होती है तो भी व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है।

– वास्तु के मुताबिक किचन में जो बर्तन धोने वाला सिंक होता है उसे भी सदैव उत्तर या पश्चिम दिशा कि ओर होना चाहिए।