Christmas 2024 Bank Holiday: नया साल आने में अब बस एक सप्ताह का ही समय बचा है, क्योंकि आज 24 दिसंबर है. नए साल से पहले दिसंबर के बचे दिनों में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगर आपके बैंकिंग काम अटके पड़े हैं तो पहले एक बार आरबीआई का कैलेंडर जरूर पढ़ लें. बिना जानकारी के आप गए तो हो सकता है बैंक के बाहर ताला लटका मिले, जिससे खाली हाथ लौटना पड़े.

वैसे भी बुधवार को देशभर में क्रिसमस डे के चलते स्कूलों, कॉलेजों और बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. देश के कई राज्यों में बैं बंद रहेंगे. किन राज्यों में क्रिसमस डे के चलते छुट्टियां रहने वाली हैं, आप नीचे आर्टिकल में आरबीआई का अपडेट जान सकते हैं.

बुधवार को इन राज्यों में रहेगा बैंकों का अवकाश

आरबीआई ने क्रिसमस डे के अवसर पर कई राज्यों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. बुधवार को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और बिहार में बैंकों का अवकाश रहने वाला है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात और हरियाणा में बैंकों की छुट्टी निर्धारित की गई है.

हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और लद्दाख में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और ओडिशा में में बैंकों को बंद रखा जाएगा. पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाड़ु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी क्रिसमस के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.

इन राज्यों में चार दिन बंद रहेंगे बैंक

क्रिसमस उत्सव के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक 26 दिसंबर को भी बंद रहेंगे. नागालैंड में तो क्रिसमस के चलते बैंकों में 27 दिसंबर तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.

अगले दिनों इन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां

28 दिसंबर को चौथे शनिवार यानी को देशभर में बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं.
इसके साथ ही 29 दिसंबर को रविवार को अवकाश रहने वाला है.
30 दिसंबर को सोमवार को यू किआंग नांगबाह (मेघालय) में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
31 दिसंबर यानी मंगलवार और न्यू ईयर इव/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम) में बैंक में छुट्टी रहने वाली है.

जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों का अवकाश रहेगा, लेकिन एटीएम चालू से आप पैसों की निकासी कर सकते हैं. एटीएम में अधिक भीड़ या टेक्नीकल फॉल्ट होने के कारण संभावित परेशानियों से बचने के लिए लोगों को पहले से ही अपने पास कैश निकालने की सलाह दी गई है.