Vastu Tips: अगर बात करें वास्तु शास्त्र कि तो इसे सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो घर के मध्य भाग को ‘ब्रह्म स्थान’ भी कहा गया है। इस स्थान को वास्तु शास्त्र में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है, क्युंकि इस ओर से ऊर्जा का संचार होता है। मध्य भाग को इसलिए साफ सुथरा रखना और इसकी केयर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
वहीं, ये भी कहा जाता है कि इस ओर किसी भी तरह कि भारी वस्तुओं को भी नहीं रखना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से वास्तु दोष भी बिगड़ समता है। पूर्ण रूप से ऊर्जा का प्रवाह अव्यवस्थित हो जाता है। बस ऐसे में आज हम आपको ये बताने जा रहे हैँ कि घर के ब्रह्मा स्थान में आपको कौन से ऐसे कार्य करने चाहिए जो कि शुभ साबित हों। वहीं, नया साल शुरू होने से पहले आपको ये बड़े बदलाव करने पड़ेंगे ताकि नेगेटिविटी नए साल में खत्म हो जाए।
इन खास वास्तु कि बातों को रखें ध्यान में:
ब्रह्मा स्थान में ही रखें स्फटिक
वास्तु शास्त्र में स्फटिक को बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। वहीं, सफ़ेद रंग का ये बहुमूल्य पत्थर ब्रह्मा जी कि जगह पर रखते हैँ तो जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली मिलती है। वहीं, खास बात ये है कि स्फटिक को मा लक्ष्मी जी और गणेश भगवान का प्रिय भी माना जाता है। इसके मध्य भाग में होने से परिवार में लड़ाई झगड़े कि सम्भावना खत्म हो जाती है।
घर में रखें ताम्बे का कलश
यदि आप घर के इस ओर ताम्बे के कलश में पानी को भरकर रख देते हैँ वो भी घर के मध्य भाग में तो हर तरीके कि नकारात्मक शक्ति समझिए कि जड़ से खत्म हो जाती है। वहीं, करियर से जुड़ी यदि कोई दिक्कत है तो वो भी लगभग समझिए कि समाप्त ही हो जाती है। इसलिए घर के मध्य भाग कि ओर ताम्बे के कलश को रख सकते हैँ।
इसके अलावा नए साल में घर कि साफ सफाई भी करें और मंदिर साल के पहले दिन जरूर जाएँ। प्रार्थना करें कि भगवान हर तरह कि समस्या को जड़ से खत्म कर दे।