Vastu Tips: जो भी लोग वास्तु को जानते हैँ उन्हें ये बात बेहद अच्छे से पता है कि वे जीवन में इसे अपनाकर अच्छे बदलाव को लेकर के आ सकते हैँ। वास्तु को अपने जीवन में अपनाने से कई समस्याएं और दिक्क़तें दूर हो जाती हैँ साथ ही आर्थिक तंगी भी व्यक्ति कि काफी हद तक दूर होती चली जाती है। ऐसे में आज हम आपको धन कि देवी माँ लक्ष्मी और कुबेर जी को खुश करने के बारे में कुछ आसान से नियम और कानूनों के बारे में बतायेंगे जिन्हें यदि आप अपनाएंगे तो जीवन से सारी समस्याएं लगभग समाप्त हो जाएंगी।
ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा कि ओर न रखें धन
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो व्यक्ति को कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर धन नहीं रखना चाहिए न ही इस ओर कोई तिजोरी होनी चाहिए। क्युंकि इस दिशा कि ओर धन रखने से हानि हो सकती है और व्यक्ति कंगाल भी हो सकता है। साथ ही व्यक्ति का खर्च समझिए कि दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है। इसलिए दक्षिण दिशा कि ओर पैसों को रखते हैँ तो अभी से ही सतर्क हो जाएँ और नए साल से पहले हटा लें।
घर में वाशरूम कि दीवार का रखें ध्यान
बाथरूम कि दीवार का भी अधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है। ध्यान दें कि बाथरूम कि दिवार चारों ओर से ढकी हो। वहीं, बाथरूम का छोटा और संकरा होना भी अशुभता का प्रतीक होता है। वहीं, फोन या लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को भी बाथरूम के भीतर इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इसलिए थोड़ा सा ध्यान देने कि जरूरत है ताकि वास्तु दोष न लगे।
सीढ़ी का दें ध्यान
वास्तु के अनुसार घर में सीढ़ी के नीचे भी पैसे रखने से बचना चाहिए। क्युंकि अगर सीढ़ी के नीचे पैसे को रखते हैँ तो काफी हद तक इस बात कि सम्भावना बढ़ जाती है कि आपके घर में धन का प्रवाह पूर्ण रूप से रुक सकता है। वहीं, आप आर्थिक तंगी के शिकार तक हो सकते हैँ। साथ ही सीढ़ी का संकरा होना भी अशुभता का ही प्रतीक माना जाता है। असल में सीढ़ी को चौड़ा होना चाहिए।