नई दिल्लीः गांव से शहरों तक की सड़कों पर Honda Activa Scooter को बहुत पसंद किया जाता है. इस स्कूटर की खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह भी देखने को मिलता है. ग्राहक इसकी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर मौका ना गंवाएं. Honda Activa Scooter को मात्र 14,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी खरीदारी को ग्राहकों को किसी शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं है.

सेकेंड हैंड मॉडल को कौड़ियों के दाम खरीद सकते हैं, जिसके olx पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इस मॉडल की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही संपर्क साधना होगा. स्कूटर का लुक और कंडीशन भी एकदम बढ़िया है. सबसे बढ़िया की माइलेज भी स्कूटर का ठीक-ठाक है, जिसे मौका रहते खरीद सकते हैं.

Honda Activa Scooter से जुड़ी जरूरी बातें

जानकर खुशी होगी कि Honda Activa Scooter को आसानी से खरीद सकते हैं, जिसे बिक्री के मकसद से olx पर रखा गया है. olx पर लिस्ट किए गए Honda Activa Scooter का 12 साल पुराना यानी 2012 मॉडल है.यह स्कूटर अभी तक करीब 1 लाख 40 हजार किलोमीटर तक चला हुआ है.

इसकी कंडीशन और मॉडल एकदम दमदार है. ग्राहक इसे olx से कुल 14,000 में खरीद सकते हैं. सबसे खास बात olx के माध्यम से ऑनर से बातचीत करके कीमत को कुछ कम भी करा सकते हैं. स्कूटर यह अभी दूसरे ऑनर के पास है. यहां ग्राहकों को एक बार में पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. स्कूटर का माइलेज की की बात करें तो 1 लीटर में 45 से 50 किलोमीटर तक चल जाता है. शोरूम से नया खरीदने पर काफी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Honda Activa Scooter की शोरूम में कितनी कीमत?

मार्केट में तहलका मचा रहा Honda Activa Scooter को शोरूम से खरीदने पर एक मुश्त पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में Honda Activa Scooter की कीमत 79329 से 83100 रुपये तक निर्धारित की गई है. स्कूटर में सीट स्पेस काफी है. इंजन भी दमदार है.

ताकतवर इंजन की वजह से दो लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं. इस स्कूटर की खरीदारी को लड़कियों में काफी जुनून बना रहता है. ग्राहक नया स्कूटर खरीदने में नाकाम हैं तो olx पर जाकर पुराना ही बेहतर विकल्प है.