Money Upay: वैसे तो शुक्रवार के दिन को माँ लक्ष्मी जी का शुभ दिन कहा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि बुधवार के दिन भी यदि माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से पूजा कि जाए तो उनकी कृपा पूरे जीवन भर के लिए बरसती है।
यदि जातकों को धन से जुड़ी किसी भी तरह कि कोई समस्या या वे कर्ज से मुक्ति चाहते हैँ तो शुक्रवार समेत बुधवार के दिन भी इन उपायों को जरूर अपनाएं। इन उपायों को अपनाने से व्यक्ति कि सभी तरह कि आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही साथ व्यक्ति के ऊपर सदैव माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी बरकरार रहेगी।
शुक्रवार के दिन जरूर अपनाएं इन उपायों को:
1. यदि आप अपने जीवन में सुख समृद्धि को बनाए रखना चाहते हैँ तो अपने घर में बैठी हुई एक लक्ष्मी जी कि तस्वीर को स्थापित करें। इस तस्वीर में मुख्य बात जिसे आपको सदैव ध्यान में रखना है कि माँ लक्ष्मी जी कमल में विराजमान होनी चाहिए। इस तरह कि तस्वीर को लाकर अपने घर में स्थापित कर सकते हैँ। फिर रोजाना शाम को इसके सामने दिया जलाएं और धूप बत्ती से पूजा करें।
2. अगर अपने और अपने परिवार कि सेहत को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैँ तो प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से आरती करें और लक्ष्मी जी का पाठ करें। प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार के दिन ऐसा करने से अपने आप सेहत से जुड़ी समस्याएं धीरे धीरे दूर होना शुरू हो जाएंगी।
3. सौभाग्य कि प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन माँ लक्ष्मी जी को चांदी के सिक्के को चढ़ाएं। इस सिक्के को पूरे दिन माँ के चरणों के नीचे ही रखा रहने दें। फिर अगले दिन इसी सिक्के को उठाकर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें।
4. जीवन में तररकी पाना चाहते हैँ तो प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को माँ लक्ष्मी जी के मंदिर जाएँ और घी से भोग लगाएं। 7 बुधवार और शुक्रवार ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होने लग जाती है साथ ही जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैँ।