नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. इस डील के साथ मीडिया रिपोर्ट्स से लेकर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि ऋषभ पंत ही एलएसजी (LSG) के कप्तान नियुक्त किए जाएंगे.
इससे पहले बीते दीन सीजन में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की है. दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाते हुए केएल राहुल को खरीद लिया. अभी भी सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या ऋषभ पंत ही एलएसजी के कप्तान नियुक्त किए जाएंगे. हालांकि, अभी आधिकारि रूप से किसी उन्हें कप्तान बनाने को लेकर कुछ नहीं कहा है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपने बातें रखी हैं.
संजीव गोयनका ने कही बड़ी बात
अगले सीजन 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के पास कोई कप्तान नहीं है. ऐसे में सभी की नजरें टिकी हुई हैं कि अगला कैप्टन कौन होगा? इस बीच एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा टी-20 वर्ल्ड कप में फायदे के लिए पंत की ड्रामेबाजी देखी थी। आगे उन्होंने कहा कि गोयनका ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूटयूब चैनल पर बात करते हुए कहा, मैंने वो वीडियो देखा है जिसमें वह मैदान पर ड्रामेबाजी कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मैच को धीमा करने का फैसला दिया. मुझे ये सोच काफी पसंद आई कि आपके पास माहौल बदलने के लिए एक्सट्रा प्लान है। तब से मैं ये सोच रहा हूं कि काश पंत मेरी टीम में होते. उन्होंने कहा कि जो एक चीज काफी अपील करती है वो ये है कि पंत काफी खतरनाक चोट से वापस आए हैं। उस फॉर्म में वापसी की है जो पहले से बेहतर है। इसलिए उनमें लड़ने और वापस उठकर खड़े होने की काबिलियत है। पंत को हमने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. उम्मीद है कि ऋषफ पंत 10 से 12 साल तक अब हमारी टीम से जुड़े रहेंगे.
एलएसजी के पास चार लीडर
संजीव गोयनका ने कहा कि नीलामी में उन्होंने ऐसे टीम को बनाया है, जिसके पास अच्छी लीडरशिप ग्रुप है. हमारी टीम में चार मेन लीडर हैं.इसमें पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श। इसलिए ये काफी मजबूत लीडरशिप पूल बन गया है जिसके पास अच्छी रणनीति होंगी। ये सभी वो खिलाड़ी हैं जो जीत की सोच के साथ खेलते हैं। आगे कहा कि पंत के पास जीत के लिए जुनून और भूख है। इसलिए एक अच्छी टीम बन गई है।