नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों का चेहरा खिल उठा. सुबह में जब मार्केट खेल तो सोने ने उड़ान जरूर पकड़ी, लेकिन शाम होते-होते रेट नीचे आ गए. वैसे भी अब शादियों की बेला चल रही है, जिससे सर्राफा बाजारों (sarrafa bazaar) में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. घर-परिवार में किसी की शादी है तो फिर सोना खरीदने में देरी नहीं करें.
मार्केट में जल्द ही गोल्ड की की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. सोना खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. इसकी वजह कि हो सकता है कि आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ जाएं. नीचे ग्राहक सभी कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price) जान लें.
जानिए सोने की ताजा कीमत
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन 999 प्योरिटी (24 कैरेट) गोल्ड की कीमत (gold price) में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद 76324 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इसके साथ ही 995 प्योरिटी (23 कैरेट) गोल्ड का प्राइस (gold price 76018 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 916 प्योरिटी (22 कैरेट) सोने की कीमत 69913 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.
सर्राफा मार्केट में 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस (gold price) घटकर 57345 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) सोने की कीमत (gold price) 44650 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी. मार्केट में चांदी के रेट (silver price) में भी बंपर गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में चांदी का रेट 89980 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है. गोल्ड-चांदी की खरीदारी में समय खराब किया तो फिर चूक जाएंगे.
सोमवार को क्या रहे गोल्ड के रेट
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवा को सभी कैरेट वाले गोल्ड का भाव काफी कम रहा था. मार्केट में 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 76308 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. इसके अलावा 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 76002 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था.
मार्केट में 916 प्योरिटी वाले सोने के रेट 69898 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किए गए थे. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57231 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी थी. 585 प्योरिटी वाले सोने का रेट 44640 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. चांदी के रेट की बात करें तो 88611 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.