नई दिल्लीः अंग्रेजों के जमाने वाला एक रुपये का नोट (1 Rupee Ka Note) आज कई लाख रुपये तक में बेचा जा रहा है. आपके पास 1 रुपये का पुराना वाला नोट (1 Rupee Ka Note) रखा है तो उसे लाखों में रुपये में बेचने का काम कर सकते हैं. पुरानी करेंसी (Old Currency) और सिक्कों के शौकीनों के लिए यह समय काफी लाभदायक साबित होता जा रहा है. वैसे भी मार्केट (Market) में इन दिनों पुराने नोट और सिक्कों (Old Note And Coin) की बिक्री को लेकर काफी उतावलापन हो रहा है.
आप 1 रुपये वाले नोट (1 Rupee Ka Note) को 200 से 7 लाख रुपये तक में बेचने का काम कर सकते हैं. हालांकि, नोट के बदले में कितने रुपये मिलते हैं यह आपकी डील के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन डिमांड लगातार बढ़ी हुई चल रही है. इस नोट से संबंधित बातें आप नीचे आराम से जान सकते हैं.
1 रुपये के नोट से संबंधित जरूरी बातें
1 रुपये के नोट (1 Rupee Ka Note) के बदले में जो रकम मिल रही है, उसके लिए कुछ यूनीक चीजें होना जरूरी हैं. Coina Bazaar जैसे ऑनलाइन माध्यम से आप नोट के बदले में मोटी रकम ले सकते हैं. दरअसल, जहां कलेक्टर अपने पुराने नोट और सिक्कों को ऊंची कीमतों पर बेचकर लखपति बन जाते हैं. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि एक रुपये के नोट (1 Rupee Ka Note) में इतनी रकम क्यों मिल रही है.
दरअसल, भारत सरकार की तरफ से इस नोट को करीब 29 वर्ष पहल चलन से बंद कर दिया था. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2015 में इसे दुबारा से शुरू किया. इस बीच स्वतंत्रता-पूर्व के कुछ विशेष नोटों की कलेक्टरों के बीच भारी मांग दिख रही है.
नीलामी में मिल रही छप्परफाड़ रकम
ब्रिटिश इंडिया में यह 1 रुपये का नोट (1 Rupee Ka Note) साल 1935 में जारी किया गया था. इसमें उस समय के गर्वनर जे डब्ल्यू केली हस्ताक्षर हैं. यह करीब 80 वर्ष पुराना नोट है. नोट अपनी दुर्लभता और ऐतिहासिक महत्ता के चलते नीलामी 7 लाख रुपये (7 lakh Rupee) तक की कीमत मिल जाएगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. आप नोट की बिक्री के लिए quikr, olx और OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का फायदा ले सकते हैं.
Disclaimer
किसी संस्था ने 1 रुपये के नोट (1 Rupee Ka Note) की कीमत पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि, इससे पहले भी 7 लाख रुपये का नोट बेचने की बात इंटरनेट पर जरूर कही गई है. इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के जरिए ही यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. आप पूरी जानकारी जुटाकर ही नोट की सेल करें. ठगी और नुकसान के जिम्मेदार खुद होंगे. हमने जानकारी के मकसद से यह खबर पब्लिश की है.