नई दिल्लीः एसडीएम थप्पड़ कांड में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल मच गया है. नाराज समर्थक बेकाबू हो गए, जिन्होंने जमकर बवाल बवाल मचाया. समर्थकों की भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी की गई. पुलिस कर्मियों ने लोगों की भीड़ पर काबू पाने के आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया.

तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं ठीक हूं. ना डरे थे और ही डरेंगे. इस दौरान उन्होंने आगे की रणनीति बनाने की चेतावनी दी है. इस बीच कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस संबंध में डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक टोंक और जिला कलेक्टर से भी बात की है. घटना संज्ञान में है. लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.

कब हालात हुए बेकाबू

बुधवार को स्थिति उस वक्त बिगड़ गई, जब टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा के समरावता गांव में मतदान चल रहा था. दरअसल, पोलिंग बूथ पर एसडीएम और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा मौजूद थे. नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद हंगामा मच गया. मतदान केंद्र व तैनात पुलिसकर्मियों ने मीणा को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में नरेश मीणा ने एसडीएम पर फर्जी तरीके से दो वोट डालने का आरोप लगाया. वोट डालने के आरोपों को एसडीएम ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. नरेश मीणा को पुलिस हिरासत में लेकर थाने के लिए निकल गई, जिसके बाद गुस्साए समर्थकों ने हंगामा कर दिया. पुलिस प्रशसन के खिलाफ नारेबाजी और पत्थारी शुरू हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

तनाव पूर्ण हालात पर नरेश मीणा ने कही बड़ी बात

गिरफ्तारी के बाद समर्थकों की उग्रता देख नरेश मीणा ने एक्स पर बड़ा संदेश लिखा है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ना रडे थे ना डरेंगे. आगे की रणनीति बना दी जाएगी. जानकारी के लिए बात दें कि गांव अभी भी पूरी तरह से छावनी में तब्दील है. पल-पल की जानकारी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद हालात बेकाबू हो गए थे. गुस्साए समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और आगजनी की थी. पुलसि ने किसी तरह लोगों पर काबू पाया.