नई दिल्लीः सभी अभ्यर्थियों को अब बड़ी ही बेसब्री से एसएससी सीजीएल टियर वन (SSC CGL Tier 1) का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा. इस रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं. आयोग की तरफ से कुछ दिन के भीतर ही सीजीएल परीक्षा (CGL) के रिजल्ट परिणाम का ऐलान करने वाला है, जो किसी बड़ी सौगत की तरह होगा.

हालांकि, एसएससी की तरफ से टियर 1 (SSC CGL Tier 1) के परिणाम जारी करने की तारीख पर तो कोई आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है. आयोग की तरफ से दूसरे चरण की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद लगाई जा रही है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको परेशान नहीं होने पडे़गा. आप आराम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं.

कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

एसएससी सीजीएल टियर वन की परीक्षा में आप शामिल हुए हैं तो आराम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. दरअसल एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा (SSC CGL Tier 1 Result) 9 से 26 सितंबर 2024 तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर संपन्न की गई थी. रिजल्ट की तारीख की घोषणा होने वाली है.

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

आयोग की तरफ से टियर दो परीक्षा के लिए चुने गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर का उल्लेख करते हुए टियर एक परिणाम को प्रकाशित करने का काम करेगा. आयोग की ओर से टियर-2 के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची भी जारी की जाएगी. अतिरिक्त रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने की जरूरत होगी.

ग्रुप बी और ग्रुप सी के 17,727 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने लिए उम्मीदवारों को 30 फीसदी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 फीसदी और अन्य सभी वर्ग के लिए 20 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं.

जानिए कैसे चेक करें SSC CGL Tier 1 का रिजल्ट?

इसके लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद CGL Exam का चयन करना होगा. रिजल्ट PDF को डाउनलोड करना होगा.
फिर रिजल्ट पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करने की जरूरत होगी.