नई दिल्लीः भारत सरकार (India Government) की तरफ से कुछ वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी (GST) को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. चर्चा है कि सरकार स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा प्रीमियम (life insurance Premium) पर लगने वाली जीएसटी (GST) दर को कम करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा बोतल बंद पानी और साइकिल जैसी चीजों पर भी जीएसटी (GST) दरों को कम करने का निर्णय लिया जा सकता है.
सरकार लग्जरी जिंदगी से जुड़ी तमाम वस्तुओं को बढ़ाने पर मुहर लगा सकती है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. जीएसटी परिषद की बैठक (GST Council Meeting) 21 दिसंबर 2024 को होनी तय मानी जा रही है. इस बैठक को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा, जहां जीएसटी काउंसिल के तमाम लोग शामिल होंगे, जिसे पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
बैठक में लिया जा सकता यह बड़ा फैसला
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक (GST Council Meeting) में कुछ बड़े फैसले लिए जाने तय माने जा रहे हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं. सूत्रों की मानें तो मंत्री समूह ने पांच लाख रुपये कम के प्रीमियम पर जीएसटी (GST) की दर को हटाने या फिर उसे पांच प्रतिशत रखने की सिफारिश की है. जानकारों की मानें तो उससे ज्यादा के बीमा कवर पर भी जीएसटी (GST) की दरों को कम करने का काम जा सकता है.
कुछ प्रदेश के वित्त मंत्रियों का तर्क रहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा (Life Insurance) हर व्यक्ति अपने आर्थिक लेवल को सिक्योर करने के लिए कराता है, जिस पर सरकार को किसी तरह का कर नहीं वसूलना चाहिए. इसके साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि परिषद की बैठक में 5 लाख से ज्यादा के कवर पर जीएसटी (GST) की वर्तमान दर 18 प्रतिशत से घटकर 12 फीसदी तक की जा कती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होंगी. इससे सरकार के राजस्व पर भी असर पड़ना तय है.
इन वस्तुओं पर बड़ी राहत मिलने की संभावना
जैसलमेर में होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) में कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इसमें साइकिल, एक्सरसाइज बुक और दो लीटर से ऊपर की पानी की बोतल पर टैक्स की दर को कम करने का काम किया जा सकता है. अगर टैक्स की दरों को कम किया गया तो इसका सीधा फायदा आम जनता होना तय माना जा रहा है. अब 20 लीटर या इससे अधिक बोतल बंद पीने के पानी पर 18 फीसदी जीएसटी (GST) जमा करनी पड़ती है. इसे अब मंत्री समूह की तरफ से घटाकर 5 फीसदी करने का सुझाव दिया है. अगर ऐसा किया गया तो फिर 13 फीसदी की कटौती होगी, जो विक्रेताओं के लिए बड़ी राहत होगी.
मंत्री समूह के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव
मंत्री समूह की तरफ से 10000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी (GST) को घटाकर 5 फीसदी करने का सुझाव किया गया है. मौजूदा समय में इस पर 12 फीसदी जीएसटी (GST) लगाई जाती है. इसके साथ ही नोटबुक पर भी जीएसटी को 12 से घटाकर 5 फीसदी करने की बात कही गई है. वहीं, 1500 रुपये से अधिक दाम वाले जूतों पर कर 18 से बढ़ोतरी कर 28 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है.