Success Story of IAS Taskeen Khan : सिविल सर्विस सेवा परीक्षा को एक प्रोफेशनल मॉडल ने भी पास कर दिखाया है। उस मॉडल का नाम आईएएस तस्कीन खान है। उन्होने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने के लिए अपनी मिस इंडिया बनने के सपने को छोड़ दिया। बाकी अभ्यर्थियों की तरह उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों का सामना किया।

यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए पुरे मन के साथ मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। तस्कीन का सपना मिस इंडिया बनने का था लेकिन उनके पिता की बीमारी की वजह से उन्हें अपना मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ना पड़ा और फिर उन्होंने IAS बनने की जिद्द पकड़ी। यूपीएससी परीक्षा तैयारी में भी उनको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तस्कीन ने जामिया मिलिया इस्लामिया के मुफ्त यूपीएससी कोचिंग का सहारा लिया। वह अपने सीमित संसाधनों में ही अपने लक्ष्य को पूरा करने के पूरी कोशिश कीं। आगे हम Success Story of IAS Taskeen Khan के बारे में जानते हैं।

IAS Taskeen Khan Biography

तस्कीन खान उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम आफताब खान है,वह आयुध कारखाने में ग्रुप डी कर्मचारी थे। उनके पिता को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर बीमारी हुई थी जिसके कारण उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा। तस्कीन खान NEET परीक्षा को भी क्वालीफाई किया है लेकिन उनके माता-पिता कॉलेज की फ़ीस नहीं दे सकते थे इस कारण वो मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर सकीं। तस्कीन उत्तराखंड की एक प्रोफेशनल मॉडल रही हैं। तस्कीन ने उत्तराखंड में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और वो इसमें जित भी हासिल कीं। फिर उन्होंने साल 2015-16 के बीच में मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का ख़िताब जीतीं। तस्कीन 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% अंक के साथ टॉपर्स बन चुकी हैं।

Success Story of IAS Taskeen Khan
Success Story of IAS Taskeen Khan

Success Story of IAS Taskeen Khan : तीन बार हुईं असफल 

सिविल सर्विस की परीक्षा में तस्कीन तीन बार असफल हो चुकी हैं। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, उन्होंने अपनी कमजोरी को पहचाना और उस पर ज्यादा फोकस किया और उन्होंने अपनी तैयारी को भी मजबूत बनाया। तस्कीन को कई बार मानसिक तनाव और डिप्रेशन से भी जूझना पड़ा। फिर उन्होंने 2022 यूपीएससी परीक्षा दीं और वह 736वीं रैंक के साथ सफलता हासिल कर लीं। आज के युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी मिसाल बन चुके हैं।