Financial Planning Tips: सेविंग यानि कि पैसों कि बचत आज के इस महंगाई के दौर में कितनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, ये बताने कि जरूरत शायद ही हमें हो। क्युंकि बिना सेविंग किए आप कई सारे महत्वपूर्ण कार्यों को नहीं कर सकते हैँ। वहीं, पहले के समय कि बात करें तो पैसों के बचत करने के लिए अधिकतर घरों में गुल्लक कि परम्परा चलती थी।
पर आज कल ये कॉन्सेट खत्म सा हो गया है। ऐसे में अगर आप भी पैसों कि बचत करना चाहते हैँ और खुद कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बना के हमेशा के लिए रखना चाहते हैँ, तो आज हम कुछ आसान से बातों को बातें बतायेंगे।
हेल्थ इंश्योरेंस लेना न भूलें
आज कल के दिनों में इलाज का खर्च काफी ज्यादा कॉस्टली हो गया है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। हेल्थ इंश्योरेंस के साथ टर्म इंश्योरेंस लेना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ये परिवार के संग आपकी सुरक्षा रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होंगें।
इमरजेंसी फण्ड बनाएं
जीवन में बुरा समय व्यक्ति का कभी भी नजदीक आ सकता है। ऐसे में अगर पहले से ही खुद को बुरे दौर के लिए तैयार कर लेना पहले से ही बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ताकि बाद में अगर किसी तरह कि समस्या आए और आप खुद को बेबस महसूस करने कि जगह खुद कि मदद कर सकें। इसलिए अपनी छह महीने कि मंथली इनकम के बराबर रकम का एक इमरजेंसी फण्ड जरूर बना लें।
वित्तीय गोल पहले से ही तय कर के जरूर रख लें
अपने वित्तीय गोल को अगर आप पहले से तय करके रख लेते हैँ, तो इससे काफी ज़्यादा प्रॉफिट हो सकता है। बड़े बड़े जितने भी खर्चे होते हैँ जैसे शादी, पढ़ाई, घर के खर्चे के लिए पहले से ही इन्वेस्टमेन्ट करना सही होता है।
रिटायरमेन्ट प्लांट पहले से ही करें
इन्वेस्टर्स को सभी तरह के रिटायर्मेंट प्लांट पहले से ही कर लेना चाहिए। फाइनेंसियल प्लानिंग में रिटायमेंट प्लानिंग करना बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रोल है। ज़ब जॉब कर रहे हों तभी से ही रिटायमेंट प्लाट करना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए अभी से ही निवेश शुरू कर दें।
इनकम और खर्चो के बजट को पहले से ही तय कर लें
हर महीने के इनकम और खर्चो का बजट पहले से ही तैयार कर लें। ताकि खर्चे मैनेज करने में बहुत ही ज्यादा मदद मिले। साथ ही जितने भी बेकार के खर्चे हैँ, वो भी न हो।