Emerald Gemstone: जो लोग भी ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास रखते हैँ उन्हें पता है कि जीवन को सही रूप से जीने में ये उनकी कितनी मदद कर सकता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न के बारे में बताया गया है जो काफी ज्यादा शक्तिशाली होते हैँ। ऐसे में आज हम पन्ना रत्न ( Emerald Gemstone) के बारे में आपको विस्तार से बतायेंगे। पन्ने का सीधा सम्बन्ध बुध ग्रह से होता है। बुध ग्रह को बुद्धि का कारक भी माना जाता है।

सबसे पहले तो जानिए कि पन्ना रत्न किसे करना चाहिए धारण

यदि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो पन्ना रत्न को बहुत ही ज्यादा शुभ और फलदायी रत्न में से एक माना जाता है। जो व्यक्ति भी इसे धारण करते हैँ उसकी सफलता कि सम्भावना लगभग सौ गुना तक अधक बढ़ जाती है। साथ ही कुछ ऐसी भी राशियाँ हैँ जिनके लिए पन्ना धारण करना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। जिनकी बात हम कर रहे हैँ वो रशिया हैँ मकर और कुम्भ। इन राशि के जातकों को तो पन्ना रत्न बहुत ही ज्यादा शुभ है।

अब जानिए किसे नहीं पहनना चाहिए पन्ना रत्न

यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो फिलहाल बुध राशि कि महादशा चल रही है, इसलिए इसलिए पन्ना धारण करने का उचित समय ये बिलकुल नहीं है। वहीं, मेष,  धनु और कर्क राशि को पन्ना को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए।

पन्ना रत्न को कैसे करें धारण

पन्ना रत्न को धारण करना चाहते हैँ तो सबसे पहले इसके लिए दूध या गंगा ज़ल को लें। फिर बुध ग्रह के मन्त्र का कुल 108 बार जाप करें। तब जाकर के रत्न को धारण करें।

पन्ना पहनने से कौन कौन से मिलते हैँ फायदे

कहा जाता है कि पन्ना धारण करने से वाणी काफी ज्यादा असरदार और प्रभाव शाली होती है साथ ही स्मरण शक्ति भी बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। पन्ना धारण करने से त्वचा रोग, गुर्दे, पेट और मानसिक शक्ति भी बढ़ती है। साथ ही घर हमेशा धन धान्य से भरा हुआ रहता है और कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैँ। साथ ही दाएँ हाथ में पन्ना रत्न धारण करने से कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैँ।