देश में सबसे ज्यादा बाइक 100 सीसी सेगमेंट सेल होती है। कंपनियों की मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद है। अब नए प्लान के तहत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) बड़ी तैयारी में है। जिससे मार्केट में स्प्लेंडर का बिक्री घटाने के लिए नई 100 सीसी बाइक को ला रही है। कंपनी की कोशिश है कि हीरो मोटोकॉर्प के पॉपूलर 100cc बाइक को टक्कर दी जाए।
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प चाल चल दी है, क्योंकि हीरो एचएफ डीलक्स प्रो मार्केट में पहले ही लॉन्च हो गई है। अब होंडा कंपनी की कोशिश होगी कि किसी तरह जल्द से जल्द नए बाइक को लॉन्च किया जाए। होंडा के नई बाइक कीमत कम होगी बल्कि फीचर्स में तगड़ी होगी, जिससे ग्राहक इसे पहली बार देख कर खरीद लें। हालांकि । इससे पहले भी होंडा ने शाइन 100 को बाजार में उतारा था लेकिन स्प्लेंडर की सेल्स में कई बदलाव नहीं आया।
होंडा के लिए आसान नहीं ये काम
बता दें कि होंडा के लिए हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर को कम करना आसान नही है, क्योंकि 100-110cc सेगमेंट में हीरो 78% हिस्सा रखती है। होंडा की शाइन को कंपनी ने लॉन्च किया लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। अब नए प्लान के तहत होंडा एक और 100cc बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे इस साल के अंत दिसंबर या 2026 के शुरुआत में उतारा जा सकता है।
खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी की यह नई 100cc बाइक सेगमेंट Shine 100 से ज्यादा जबरदस्त लुक और फीचर्स में खास होगी। मौजूदा समय में Honda के पास केवल एक 100cc बाइक है। जिसकी सेल्स इतनी ज्यादा नहीं होती है, जिससे कंपनी हीरो को टक्कर दे पाएं।
होंडा की नई 100cc बाइक खासियत
होंडा की ये नई बाइक की 70,000 रुपये तक की कीमत हो सकती है, जो कम बजट में रहते हुए मॉडर्न डिजाइन और ज्यादा फीचर्स के साथ हर उम्र के ग्राहकों को लुभाएगी। जो 100cc का इंजन के साथ माइलेज के मामले में खास होगी। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई कंफर्म नहीं किया है।
मार्केट में मौजूद 100cc कम्यूटर बाइक
मार्केट में और कंपनी समय पर इस 100cc कम्यूटर बाइक सेगमेंट मॉडल को अपडेट करती रहती है, जिसमें Hero Splendor, Bajaj Platina, और Bajaj CT 100 शामिल हैं। इन बाइक को ज्यादा पंसद किया जाता है। देश के गांव से लेकर शहरों में लोगों के द्धार यह बाइक ड्राइव की जाती है।