अगर अपना लिए लकी नंबर के हिसाब से ये वास्तु उपाय, तो दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की!

आज के समय में घर के कामगार व्यक्ति अपने नौकरी या बिजनेस में खूब मेहनत करते है। कई लोगों के घर में फिर भी पैसों की कमी रहती है। जिससे जरुरी खर्च में संकट रहता है। काम बनते-बनते बिगड़ जाते है। हालांकि लोगों के द्धारा काफी प्रयास किया जाता है। लेकिन कढ़ी मेहनत के बाद भी जितना कमाया हुआ पैसा की बचत नहीं हो पाती है। ऐसे में आप को इन वास्तु उपाय के बारे में एक बार अपनाना चाहिए।

आप के लिए यहां पर ऐसी जानकारी लाए है, जिससे आप का कोई 1 से 9 तक लकी नंबर है, तो यह उपाय कर सकते हैं। जिससे घर में पैसे की तो कमी नहीं होगी बल्कि नौकरी, बिजनेस, बिगड़ें काम बनने लगेगें। बता दें कि साल 2025 का अंक है 9 यानी कि 2+2+0+5=9 जो कि मंगल ग्रह का प्रतिनिधत्व करता है। आइए जानतें हैं ,इनके बारे में…….

पैसा बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स

लकी नंबर 1

अगर आप का लकी नंबर 1 है, तो इस साल में अपने घर में मौजूद सोना, चांदी और यहां तक की पैसों को भी दक्षिण दिशा में रखें, जिससे धन में वृद्धि होगी।

लकी नंबर 2

2 नंबर के लकी धनी लोग रसोई घर के उत्तर-पूर्व दिशा में हर रोज अलसी के तेल का दीपक जला सकते हैं। ऐसा करने से घर में धन का बढ़ेगा, औब बिजनेस खूब चलेगा।

लकी नंबर 3

आप को रोजाना पश्चिम दिशा में कपूर जलाना चाहिए। ये उपाय करने से आपा का कहीं फंसा हुआ धन मिल जाएगा। नौकरी और बिजनेस में ग्रोथ वाले आ रहा दोष दूर होंगे और कमाई में भी वृद्धि होगी।

लकी नंबर 4

घर के बीचों-बीच में जेड प्लांट स्थापित करें। इससे आपके घर का वास्तु दोष हट जाएगा, नौकरी में प्रमोशन मिलने बिजनेस फिर से उठ खड़ा होगा। आप के आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

लकी नंबर 5

इन्हें अपने घर में कामधेनू की प्रतिमा लगानी चाहिए, जिसकी रोजाना उसकी पूजा करनी चाहिए। इस उपाय को करने से पैसों की तंगी दूर होगी।

लकी नंबर 6

घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली बांधे। जिससे काम बनने में आ रही अड़चने दूर होगी। घर में पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।

लकी नंबर 7

घर में रोजाना लोबान या गुग्गल धूप का धुआ करें। इससे पैसों से जुड़े काम बनने लगेगे और बाधाएं दूर होंगी।

लकी नंबर 8

अगर आप का लकी नंबर 8 है, तो सफेद, हल्के नीले या क्रीम रंग के कपड़ों को पहनकर ऑफिस या बिजनेस की जगह जाएं।, जिससे शुभ परिणाम आने शुरु हो जाएगा।
लकी नंबर 9

आप को घर में बहते हुए जल को दर्शाती हुई तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाएं। किसी के पास में अटका घर मिल जाएगा, जिसके बाद पैसों की कोई कमी नहीं होगी।