बांग्लादेश के खिलाफ मैच से दूर रहे बाबर आजम, अब कोहली की तरह रिटायरमेंट की अटकलें तेज!

खेल की दुनिया ऐसी है खिलाड़ियों का हमेशा वर्चस्व नहीं रहता है और एक न एक दिन उन्हें रिटायरमेंट लेना ही होता है। 2010 के समय दुनिया भर में ऐसे कई खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा से लोहा बनवाया था। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे है। हालांकि टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में रिटायरमेंट ले चुके हैं। लेकिन ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस समय ऐसे रिटायरमेंट लेने सकते हैं।

बता दें कि इस समय पाक बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज हो रही है, जहां पहले 2 मैचों में बांग्लादेश ने पाक टीम को करारी मात दी और पाक खिलाड़ियों के नाक में दम दिया है।हालांकि इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम, पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिससे उकने रिटायरमेंट की बातें की जा रही है। असली में बाबर आजम के ना खेलने की बात ही कुछ और है। जिसके वजह से टीम में बाबर आजम जगह नहीं मिल रही है।

इस वजह से नहीं खेल रहे बाबर आजम

सोशल मीडिया पर बाबर आजम टी20 फॉर्मेट से रिटायर होने की बात सामने आ रही है। हालांकि यह बात सच नहीं है। पिछले कई मैच में मैदान पर इस खिलाड़ि को नहीं देखा गया, जिसके वजह से कई तरह की खबरें बन रही है। बता दें कि बाबर आजम टी20 फॉर्मेट से अलविदा नहीं हुए है। उनकी टी20 में खराब फॉर्म के वजह से टीम में सेलक्ट नहीं किया जा रहा है।

सलमान आगा ने संभाली है टी2 कप्तानी

कभी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम टी20 में स्ट्राइक रेट 130 का भी नहीं रहा है। जिसके कारण उन्हें कप्तानी हटना पड़ा क्योंकि इससे टीम का मनोबल गिरता है। जब कप्तान का प्रदर्शन ठीक नहीं है, तो बाकी खिलाड़ी पर असर होता है। खराब प्रदर्शन के वजह से से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को भी झटकला रहा है। और यह खिलाड़ी भी मैदान से काफी समय से दूर हैं, जिसके वजह से पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों में चल रही है। और हाल के 2 टी20 मैच में बांग्लादेश से बुरी तरह हारने के बाद में टीम अब भारी चिंता में पड़ गई है।

पाकिस्तान के कोच ने कही ये बात

हाल ही में बाबर आजम विकेटकीपिंग करने की बात चल रही थी, लेकिन पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने इस बात पर पानी फेर दिया और बाबर के मामले में कहा कि वह कभी विकेटकीपिंग नहीं की है और ना ही उन्हें विकेटकीपिंग कराने पर विचार किया जा रहा। तो वही फिलहाल बाबर ओपनिंग स्लॉट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इस खिलाड़ी को शायद ही मौका मिल सकें।