IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा रद्द! बड़ी वजह आई सामने

IND vs PAK: 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का चौथा मैच होगा, जो कि बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरे के सामने होंगी। हालांकि देखकर तो कुछ और ही लग रहा है। ऐसी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच रद्द हो सकता है। दरअसल टीम इंडिया के 5 खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसकी वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पूरी नहीं हो पा रही है।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो सकता है?

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर किया गया था। ऐसे में फैंस का भी मन नहीं है कि दोनों देश के बीच किसी तरह का मैच न हो। इस मैच को लेकर काफी सवाल किए जा रहे हैं। वहीं बड़े बल्लेबाजों को ट्रोल किया जा रहा है, जिसकी वजह हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

टीम 15 खिलाड़ियों से बनती है और अब ऐसे में 5 खिलाडियों का अपना नाम वापस लेने पर टीम में सिर्फ 10 खिलाडी ही बचें हैं। अब इसी वजह से भारत की प्लेइंग 11 नहीं बन पा रही है। इसकी वजह से यह मुकाबला रद्द होने की कगार पर है।

दोनों टीमें में ये खिलाडी होंगे

इंडिया टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल और गुरकीरत मान जैसे खिलाड़ी होंगे।

पाकिस्तान टीम में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान और सोहेल तनवीर जैसे खिलाडी होंगे।