नई दिल्लीः ओटीटी पर धमाल मचाने वाली ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज़ अब सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है! जी हाँ, आपने सही सुना, आपका अपना गुड्डू भैया अब बड़े पर्दे पर भी गर्दा उड़ाने वाला है। लेकिन इस बार कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है और वो है ‘पंचायत’ वाले जितेंद्र कुमार की एंट्री! तो आइए जानते हैं, इस फ़िल्म में क्या नया होने वाला है और कौन-कौन से पत्ते कट गए हैं।
विक्रांत मैसी की जगह ‘सचिव जी’ की एंट्री
पहले खबर थी कि वेब सीरीज़ के लीड एक्टर्स अली फजल और विक्रांत मैसी ही फ़िल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। लेकिन अब पक्की खबर है कि विक्रांत मैसी इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह अब ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार नज़र आएंगे, जिन्हें लोग प्यार से ‘सचिव जी’ भी कहते हैं।
बताया जा रहा है कि विक्रांत मैसी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से इस फ़िल्म को छोड़ रहे हैं। मेकर्स ने जितेंद्र कुमार को चुना है क्योंकि ‘पंचायत’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और उन्हें ओटीटी पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। माना जा रहा है कि जितेंद्र कुमार फ़िल्म में बबलू पंडित के रोल में दिख सकते हैं, हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
जितेंद्र कुमार का जलवा!
जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत’ सीरीज़ में एक शहरी लड़के के ग्रामीण परिवेश में ढलने के किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शक उनके कायल हो गए। आज भी लोग उन्हें ‘सचिव जी’ के नाम से ही जानते हैं और ये नाम उनकी पहचान बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘मिर्जापुर’ में वे किस रूप में सामने आते हैं।
शूटिंग लोकेशन्स और लीड एक्ट्रेस पर सस्पेंस!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर’ फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और बनारस के असली लोकेशन्स पर होगी, ताकि कहानी में और भी गहराई लाई जा सके। इसके अलावा, राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों, जैसे जोधपुर या जैसलमेर में भी शूटिंग की जा सकती है।
फ़िल्म में अली फजल तो होंगे, लेकिन उनकी डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जो अब सुलझ गई हैं। खबर है कि फ़िल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी, पहले मुंबई में और फिर बनारस और राजस्थान में।
फ़िल्म के लिए लीड एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है। चर्चा है कि सोनम बाजवा और सोनल चौहान के नाम पर विचार किया जा रहा है।
‘मिर्जापुर’ फ़िल्म में क्या होगा नया?
अगर आप सोच रहे हैं कि फ़िल्म ‘मिर्जापुर’ में भी वही सब देखने को मिलेगा जो आपने वेब सीरीज़ में देखा है, तो रुकिए! ऐसा बिल्कुल नहीं है। किरदार भले ही पुराने हों, लेकिन कहानी बिल्कुल नई होगी। मूल बातें तो वही रहेंगी, लेकिन फ़िल्म में कई नए ट्विस्ट, जबरदस्त एक्शन सीन और ऐसे एलिमेंट्स होंगे, जिससे दर्शकों को बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।
फ़िल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), रवि किशन और बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में ही नज़र आएंगे। रवि किशन की भूमिका में भी कुछ नयापन देखने को मिल सकता है। फ़िल्म की कहानी पुनीत कृष्णा ने लिखी है और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह ही करेंगे, जिन्होंने वेब सीरीज़ को भी डायरेक्ट किया था।
जितेंद्र कुमार का फ़िल्मी सफ़र
जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज़ के अलावा कई फ़िल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2014 में ‘शुरुआत का अंतराल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्मों में ‘गॉन केश’, ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’, ‘चमन बहार’, ‘जादूगर’, ‘शुष्क दिवस’, ‘लंतरानी’ शामिल हैं। हालांकि, इनमें से ज़्यादातर फ़िल्मों को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी उन्हें ‘पंचायत’ से मिली। उम्मीद है कि ‘मिर्जापुर’ फ़िल्म में भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा।