महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV पर तगड़ी छूट, बजट में फिट और फीचर्स मे हिट एसयूवी!

अगर आप को शानदार एसयूवी की तलाश है, जो बजट में फिट और फीचर्स मे हिट हो तो Mahindra XUV 3XO से बेहतर कोई ऑप्सन नहीं हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है, जिससे यह अब पहले से ज्यादा सस्ती कर दी है। ग्राहकों के लिए यह मुनाफे का सौदा हो सकता है। ग्राहकों की ड्राइविंग जरूरतों के हिबास से अब XUV 3XO सीरीज अब तीन नए वेरिएंट्स आ गए है।

कार मार्केट में अगर कोई कंपनी शानदार एसयूवी सेल करती है, तो महिंद्रा है। कंपनी के पास में एक से बढकर एक गाड़ियां देखने को मिल जाती है। भारत में लोग इसी कंपनी की ज्यादातर गाड़ियों को खरीदते है। महिंद्रा ने हाल ही XUV 3XO मॉडल लॉन्च कर मामला और दिलचस्प बना दिया है।

नए अवतार में आ गई महिंद्रा XUV 3XO

मार्केट में अब महिंद्रा XUV 3XO मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें तीन वेरिएंट REVX M, REVX M (O) और REVX A शामिल हैं। इनमें REVX A को AX5 और AX5L के बीच रखा गया गया है। इनमें से AX5 से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है, लेकिन AX5L जितना महंगा नहीं है, जिससे यह एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन जाता है।

महिंद्रा XUV 3XO इंजन और परफॉर्मेंस

जहां तक Mahindra XUV 3XO के इंजन की बात हैं तो अब एसयूवी में1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 109bhp और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता, दूसरा इंजन 1.2 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 129bhp और 230 Nm का टॉर्क जनरेट बनाता है। जबकि तीसरा, 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 117bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। कंपनी ने तीनों इंजन के साथ में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और AMT गियरबॉक्स का ऑप्सन दे रही है।

ग्राहकों के लिए खास है AX5 वेरिएंट!

कंपनी ने खासतौर पर Mahindra SUV के AX5 वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। जो इस सेगमेंट में मौजूदा एसयूवी को कम कीमत में अच्छा बनाते है। फीचर्स के लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट्स और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए है। सेफ्टी के मामले में 6 एयरबैग्स, सेंसर्स वाला रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS और भी कई फीचर मिल रहे है।

सिर्फ इतनी सी है कीमत

अगर कोई महिंद्रा XUV 3XO को खरीदने का प्लान कर रहा है, महिंद्रा एक्सयूवी 3xo की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 15.80 लाख रुपये है, हालांकि AX5 वेरिएंट को खरीदने पर आप की 20,000 रुपये बच रहे है। जोकि ग्राहकों के लिए अच्छी बात है।