Bihar Chunav 2025: कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर पप्पू यादव के बयान ने बढ़ाई टेंशन?

Bihar Assembly Election 2025 Update: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. तारीख की घोषणा से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम तेजी से चला रहा है. इसमें लोगों से कई तरह के डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में कई विदेशों लोगों के वोटर लिस्ट में शामिल होने की बात सामने आई है.

दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन में गर्माहट का माहौल बना हुआ है. इंडिया गठबंधन की कांग्रेस पार्टी ने भी बिहार चुनाव के लिए अपनी लकीरें बनानी शुरू कर दी हैं. सोमवार की रात बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है.

बिहार में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी अगली प्लानिंग पर चर्चा की है. इस बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. पार्टी की इस बैठक में पहली बार बिहार की सियासत में बड़ा चेहरा माने जाने वाले पप्पू यादव भी शामिल रहे. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी उपस्थित दिखे.

सीट बंटवारा रहा चर्चा का केंद्र

दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार देर रात हुई बैठक के बाद बिहार पार्टी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बड़ी जानकारी दी है. बताया कि पार्टी के सभी नेताओं ने बिहार चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जल्द ही सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है. सभी राजनीतिक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

राहुल गांधी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाएंगे- पप्पू यादव

बिहार की पूर्णिया सीट से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे कार्यकर्ता की तरह निभाऊंगा. राहुल गांधी की विचारधार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता है. इसके साथ ही कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का पूरा समर्थन हमे प्राप्त है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई सीएम पद के लिए भी योग्य चेहरे मौजूद हैं.

सीएम चेहरे के लिए कमी नहीं

पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास सीएम पद के लिए कई चेहरे हैं. उन्होंने सीएम पद का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर का नाम भी लिया. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस आरजेडी के साथ इंडिया गठबंधन में है. इंडिया गठबंधन के तमाम राजनीतिक दलों का सीएम पद के लिए तेजस्वी को समर्थन प्राप्त है. ऐसे में समय पर पप्पू यादव का यह बयान कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है.