Astro Tips For Nail Cutting: शायद आपको भी पता नहीं होगा कि बाल काटने या नाखून काटने के भी शुभ दिन होते हैँ। बहुत से लोगों का मानना है कि रविवार शुभ होता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। वैसे रविवार को लोग शुभ दिन इसलिए समझते हैँ क्युंकि ये छुट्टी का दिन होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैँ कि ज्योतिष और धार्मिक मान्यता के अनुसार नाखून और बाल काटने का शुभ दिन कौन सा होता है।
सोमवार
बताते चलें कि सोमवार का दिन भगवान शिव और माँ पार्वती जी को समर्पित होता है। वहीं, सोमवार का दिन चन्द्रमा को भी समर्पित होता है। ऐसे में अगर आप सोमवार के दिन नाखून या बालों को काटते हैँ तो आपको तमोगुण से निजात मिलती है।
मंगलवार
मंगलवार के दिन हनुमान जी का होता है। मंगलवार के दिन बाल और नाखूनों को काटना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैँ कि जो लोग मंगलवार के दिन ये काटते हैँ उन्हें श्राप मिलता है।
बुधवार
बुधवार के दिन नाखून काटने से व्यक्ति को धन कि प्राप्ति होती है। इन्हें सफलता भी प्राप्त होती है। इसके अलावा नाखून और बाल काटने से कुशलता भी जीवन कि प्राप्ति होती है।
गुरुवार
गुरुवार का दिन ब्रह्म देव को समर्पित होता है। गुरुवार के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इसलिए दिन खास तौर पर नाखून काटने से बचना चाहिए।
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन नाखून काटना और बाल काटना शुभ नहीं होता है। कहते हैँ कि इस दिन बाल और नाखून काटने से जीवन में समस्याएं दूर हो जाती हैँ। प्रेम सम्बन्ध भी मजबूत होते हैँ।
शनिवार
शनिवार के दिन नाखून काटना अशुभ होता है। कहते हैँ कि इसलिए दिन नाखून और बाल काटने से अशुभता आती है। शनिवार के दिन वहीं मानसिक और शारीरिक समस्याएं भी व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैँ। अगर नाखून या बाल काटें जाएँ।
रविवार
आमतौर पर इस दिन सभी लोग नाखून और बाल कटवाते हैँ। क्युंकि इसलिए दिन छुट्टी का दिन होता है। वैसे इस दिन बाल या नाखून कटवाने से न कोई शुभ असर होता है न अशुभ इसलिए कटवा सकते हैँ कोई समस्या नहीं।