नई दिल्लीः सर्दी का सितम अब लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे कहीं ठंडी हवा तो कहीं बर्फबारी (snowfall) हो रही है. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) होने से पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. पहाड़ भी पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार होने लगे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी तापमान का स्तर काफी नीचे खिसक गया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. दिल्ली में मौसम खराब हो सकता है, जिसके चलते बारिश (rain) भी होने की संभावना जताई है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान के स्तर में गिरावट होने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में बारिश (rain) देखने को मिली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश (rain होने की संभावना जताई है.

इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. दरअसल, तूफान फेंगल (fengal storm) का प्रभाव अभी भी तमिलनाडु के कई जिलों पर जारी है. तूफान की स्थिति को देखते हुए पूरे प्रदेश में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, तेज बारिश की उम्मीद बहुत कम है.

कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यहां तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. दिन में हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना जताई है.

अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही शनिवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.

यहां होगी बर्फबारी

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मौसम में बदलाव भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी होने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश के ऊपर हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.