Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ने से हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर प्लीज थोड़ा रुक जाइये, क्योंकि आगामी दिनों में इसके दाम कम हो सकते हैं. वैसे जब सरकार ने वित्तीय बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती की थी तो ज्वेलरी काफी सस्ती हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कीमत बढ़ोतरी का क्रम जारी है.

लगातार कीमतें बढ़ने से हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है. फिर भी अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ग्राहक देर नहीं करें. इसकी वजह कि सोना उच्चतम स्तर से तो काफी कम में बिक रहा है. सोना खरीदने स पहले ग्राहकों को सभी कैरेट वाले गोल्ड का भाव जानना होगा, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. हम जो रेट की जानकारी देने जा रहे हैं, उसमें टैक्स शामिल नहीं रहता है.

Read More: इंसान ही नहीं बंदर भी रखते हैं एक दूसरे का नाम, शोध में चल गया पता

Read More: आइये घर पर बनाये लाजवाब बटर नान, आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

सभी कैरेट वाले गोल्ड का ताजा भाव

देश के सर्राफा बाजारों में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सुबह से ही सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमत 71570 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया है. इसके अलावा 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 71283 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है.

916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गो्ड का रेट 65558 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया है. 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने का प्राइस 53678 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता रहा. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव 41869 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इसके साथ ही सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 82085 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई है.

गुरुवार शाम क्या रहे गोल्ड के रेट

गुरुवार की शाम सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाले सोने के रेट 71295 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किए गए थे. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 71010 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते नजर आए थे. 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 65306 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53471 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकते नजर आए थे.

Read More: Hyundai Aura: 48,000 रुपये तक की छूट के साथ सबसे किफायती सेडान

Read More: प्रेमानंद महाराज से जानिए कि पूरे दिन में कितनी रोटी खाने से शरीर रहता है स्वस्थ!

585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 41708 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. आपने गोल्ड खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. भले ही आज गोल्ड के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई हो, लेकिन उच्च स्तर से काफी कम में दर्ज किया गया है.

Latest News