नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर (Publice Sector) में दूसरे नंबर का बड़ा बैंक पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधा का संचालन करता रहता है. आप पीएनबी में एफडी (PNB FD) करके बंपर फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जहां लोगों बंपर रिटर्न मिल जाएगा. क्या आपको पता है कि पीएनबी (PNB) 12 महीने की एफडी (FD) पर तगडा़ रिटर्न दे रही है, जिसका मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.
आप 5,00,000 रुपये की पीएनबी (PNB) में 12 महीने के लिए एफडी (FD) करते हैं तो छप्परफाड़ रिटर्न मिल जाएगा. सबसे खास बात कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के पास भी पीएनबी (PNB) से तगड़ा रिटर्न लेने का बढ़िया मौका है, जिससे जुड़ी जरूरी बातें आराम से नीचे जान सकते हैं.
बैंक एफडी पर दे रहा कितना ब्याज?
क्या आपको पता है कि पीएनबी एफडी (PNB FD) पर कितना ब्याज का फायदा दे रहा है. सामान्य नागरिकों को पीएनबी एफडी (PNB FD) करने पर 7.25 फीसदी ब्याज सालाना के हिसाब से दे रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को बैंक की तरफ से मैक्सिमम 7.75 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
यह ब्याज अवधि के हिसाब से भी दिया जा रहा है. अगर 12 महीने के लिए एडी करेंगे तो 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों को कुल 7.30 फीसदी ब्याज मिलेगा. कितना रिटर्न लोग पीएनबी से प्राप्त कर सकते हैं, इसका कैलकुलेशन नीचे जान सकते हैं, जहां सब असमंजस खत्म होगा.
12 महीने में कितना रिटर्न
सामान्य नगारिक अगर पीएनबी (PNB) में 5 लाख रुपये की एफडी कर रहे हैं तो 12 महीने में 6.80 फीसदी के हिसाब से 5,34877 रुपये का फायदा दिया जा रहा है. यह मैच्योरिटी रकम है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 5 लाख रुपये की एफडी करने पर 5,37511 रुपये का रिटर्न मिल रहा है.
इसलिए जरूरी है कि आप समय रहत इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. पीएनबी में सुरक्षित निवेश है, जहां पैसा मरने की संभावना बिल्कुल भी नहीं रहती है. जानकारी के लिए बता दें कि पीएनबी भारत में दूसरे नंबर का बड़ा बैंक माना जाता है. इसके खाताधारकों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.