SBI ने ग्राहकों की बढ़ाई चिंता, FD पर घटा दिया ब्याज, देखें ताजा इंटरेस्ट रेट

SBI FD Rates: एसबीआई (SBI) बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल एसबीआई ने अपनी काम अवधि वाली एफडी (FD) पर ब्याज दर को घटा दिया है। SBI ने अपनी कम अवधि वाली एफडी (FD) की ब्याज दरों में 0.15% कीकमी की गई। ये नई ब्याज दरें 15 जुलाई से कम की गई हैं।

SBI ने किन एफडी पर घटाया ब्याज

SBI ने अपनी तीन कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को घटा दिया। ब्याज दर में यह कटौती सामान्य लोगों और सीनियर सिटीजन दोनों के लिए की गई है। सामान्य लोगों के लिए 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर ब्याज दर घटकर 4.90 फीसदी हो गई है, जो कि पहले 5.05 फीसदी थी। वहीं 180 दिन से 210 दिनों वाली एफडी पर ब्याज दर 5.65 फीसदी कर दी गई है, जो कि पहले 5.80 फीसदी थी। वहीं 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.90 फीसदी कर दी गई है, जो कि पहले 6.05 फीसदी थी।

क्या हैं नई ब्याज दर

SBI आम लोगों को 3.05 फीसदी से 6.45 फीसदी तक ब्याज दे रही है। यह ब्याज दर 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर दी जा रही है। वहीं सीनियर सिटीजन को SBI WeCare स्कीम सहित 3.55 फीसदी से 7.05 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान में रखकर सही ऑप्शन का चुनाव करें।

SBI में एफडी की ताजा ब्याज दरें

7 दिन से 45 दिन वाली एफडी पर आम लोगों 3.05 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 3.55 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 46 दिन से 179 दिन वाली एफडी पर आम लोगों 4.90 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 5.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 180 दिन से 210 दिन वाली एफडी पर आम लोगों 5.65 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

211 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर आम लोगों 5.90 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 1 साल से 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर आम लोगों 6.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल से 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर आम लोगों 6.45 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.95 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

3 साल से 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर आम लोगों 6.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.80 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल से 10 साल वाली एफडी पर आम लोगों 6.05 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और सीनियर सिटीजन को 7.05 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। SBI weCare योजना के अंतर्गत 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।