MG M9 Electric Luxury MPV भारत में हुई लॉन्च! मिलेगा 548km रेंज और 5-स्टार सेफ्टी

भारतीय EV मार्केट में एक नया बड़ा नाम जुड़ गया है – MG M9 जो एक लक्ज़री MPV है। इसके लॉन्च होते ही इसने मार्किट में धूम मचा दी है जो 10 अगस्त 2025 से डिलीवरी शुरू कर देगी। अगर आप लक्ज़री, स्पेस और इलेक्ट्रिक पावर का कॉम्बिनेशन चाहते हैं तो यह MPV आपका ध्यान खींचने वाली है। तो चलिए इस नए लक्ज़री व्हीकल के बारे में सबकुछ जानते हैं!

Read More – भारत में जल्द लॉन्च होने वाली 5 नई मिडसाइज़ ICE SUVs – जानें लिस्ट और फीचर्स

MG M9 की कीमत

सबसे पहले बात करे इसके कीमत की तो MG M9 को भारत में ‘MG Select’ प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत ₹69.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे भारत के हाई-एंड EV सेगमेंट में पोजिशन करती है। इसके बुकिंग के लिए आप ₹1 लाख की टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या MG Select एक्सपीरियंस सेंटर्स पर अपनी ऑर्डर कन्फर्म कर सकते हैं।

रेंज

अगर बात करे इसके रेंज की तो MG M9 एक 90 kWh की NMC बैटरी पैक के साथ आता है, जिसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप लगा है। यह 245 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है। MG के मुताबिक फुल चार्ज पर यह MPV 548 किलोमीटर तक चल सकता है (स्टैंडर्ड टेस्ट कंडीशन्स में)। चार्जिंग के लिए इसमें 11 kW वॉल बॉक्स (होम इंस्टॉलेशन के साथ) और 3.3 kW पोर्टेबल चार्जर दिया गया है।

MG's first-ever MPV in India to be called M9, debut soon: What to expect - The Times of India

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करे तो MG M9 को लक्ज़री लवर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें रियर में ‘प्रेसिडेंशियल सीट्स’ दी गई हैं, जिनमें 16-वे एडजस्टमेंट, वेंटिलेशन, हीटिंग और 8 तरह के मसाज मोड्स मौजूद हैं। इन्हें सेंट्रल टचस्क्रीन आर्मरेस्ट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा यह MPV 5,270 mm लंबाई, 3,200 mm व्हीलबेस और 2,000 mm चौड़ाई के साथ भारत की सबसे बड़ी MPVs में से एक है।

Read More – Porsche ने भारत में की धमाकेदार एंट्री: लॉन्च की 18 मिनट में चार्ज हो कर 668KM रेंज देने वाली Taycan 4S

सेफ्टी

सेफ्टी के मामले में MG M9 ने ANCAP और Euro NCAP क्रैश टेस्ट्स में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसी फीचर्स दी गई हैं। साथ ही हाई-वोल्टेज बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी और व्हीकल पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलेगी।