Porsche ने भारत में की धमाकेदार एंट्री: लॉन्च की 18 मिनट में चार्ज हो कर 668KM रेंज देने वाली Taycan 4S

लक्ज़री इलेक्ट्रिक कारों के शौकीनों के लिए बड़ी खबर! Porsche ने भारत में अपनी Taycan 4S Black Edition लॉन्च कर दिया है। यह धांसू इलेक्ट्रिक सेडान न सिर्फ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है, बल्कि अपने ब्लैकेड-आउट स्टाइलिंग और प्रीमियम फीचर्स से भी सबका ध्यान खींच रही है।

अगर आप एक हाई-एंड इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं जो स्टाइल और स्पीड दोनों में बेमिसाल हो तो यह कार आपके लिए ही बनी है। तो चलिए, जानते हैं इसकी सभी खासियतें!

Read More – Honda की नई इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है लॉन्च! जानें क्या होगा खास

परफॉरमेंस

सबसे पहले इसके परफॉरमेंस की बात करे तो Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं जो मिलकर 598 हॉर्सपावर और 710Nm का शानदार टॉर्क पैदा करती हैं। यह कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100km/h की स्पीड पकड़ लेती है। यानी इसमें आपको स्पोर्ट्स कार जैसा थ्रिल मिलेगा, बिना किसी इंजन के शोर के।

Porsche Taycan Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

रेंज

इसके रेंज की बात करे तो इसमें 105kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह कार फुल चार्ज पर 668 किलोमीटर तक चल सकती है। यानी दिल्ली से जयपुर का सफर बिना रुके! और अगर बैटरी लो हो जाए तो 320kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

डिज़ाइन

इस स्पेशल एडिशन की सबसे खास बात है इसकी स्टाइलिंग। इसमें फ्रंट ग्रिल, साइड स्कर्ट्स, ORVMs, विंडो ट्रिम्स – सब कुछ हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश में है। 21-इंच के एयरो डिज़ाइन अलॉय व्हील्स भी इसी थीम में हैं। इसके हेडलाइट्स को स्मोक्ड फिनिश दिया गया है और पडल लैंप्स पर व्हाइट Porsche लोगो प्रोजेक्ट होता है – नाइट टाइम में यह लुक और भी किलर लगता है!

Read More – Most Run In Test: वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए, देखें लिस्ट

फीचर्स

अंदर की बात करें तो इस कार में Race-tex (अल्कांतारा) और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के विकल्प मिलते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, 14-वे पावर अडजस्टेबल सीट्स, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W का Bose साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स आपकी हर सफर को यादगार बना देते हैं। वही सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं।