SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! इस दिन बंद रहेंगी YONO, UPI, ATM सहित ये सर्विस

नई दिल्लीः देश के बैंकिंग सेक्टर में भारतीय स्टेट बैंक ऐसा बैंक है। जिसके करोड़ों की संख्या में ग्राहक है। भारतीय स्टेट बैंक से अपने ग्राहकों को बड़ी जानकारी दी है। जिससे इस दिन कुछ घंटों के लिए बैंक की सभी डिजिटल सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगीं। इस समय अवधि में कस्टमर न तो एटीएम से पैसे विड्रोल कर पाएंगे, न यूपीआई लेनदेन, न ही योनो और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके कोई लेनदेन कर सकेंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार के सुविधा न हो इसके लिए जानकारी दे दी है। ग्राहक समय रहते अपने जरूरी काम निपटा लें। जिससे आपको कहीं पर पैसे का लेनदेन करने में कोई परेशानी ना हो।

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि यह नियमित मेंटेनेंस एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया हो रही है। जिससे ग्राहकों के बैंक खातों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि बैंकों को अपने सर्वर में अपडेट और मेंटेनेंस के लिए सेवाओं को बंद करना पड़ता है। जिससे नियमित तौर पर बैंक मेंटेनेंस का काम करती है।

जानें कब बंद रहेगी एसबीआई की डिजिटल सेवा

एसबीआई के मुताबिक 16 जुलाई को रात 01.05 बजे से लेकर 02.10 बजे तक सभी डिजिटल सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। जिससे ग्राहक इस समय अवधि के दौरान यूपीआई, एटीएम, योनो, नेट बैकिंग, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस सर्विस का यूज नहीं कर पाएगें। बैंक की सेवाएं कुल 1 घंटे 5 मिनट के लिए बंद होगी। बैंक ने बताया है कि यह मेंटेनेंस का नियमित कार्य है, जिससे तुरंत बाद बैंर की सेवाएं दोबारा सामान्य रूप से शुरू हो जाएगीं। बैंक मेंटेनेंस का काम सर्विस की क्वालिटी और सेफ्टी के ध्यान में रखते हुए करते हैं। एसबीआई ही नहीं बल्कि कई बैंक अपने नियमित तौर पर मेंटेनेंस का काम करती है।

ग्राहक कर लें पहले ये काम

बैंक ने ग्राहकों को जरुरी सलाह दी है, जिससे किसी भी प्रकार का लेनदेन ऑनलाइन करना है जैसे यूपीआई, योनो और ऑनलाइन ट्रांसफर आप मेंटेनेंस से पहले निपटा सकते हैं। अगर कोई जरुप पैसे का लेनदेन करना हुआ तो काम फंस सकता है। जिससे ग्राहक यहां पर समय का खास ध्यान रखें।