Kitchen Cleaning: बारिश के मौसम में किचेन की सफाई सही तरीके से करना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो किचेन से बदबू आने लगती है और इसके साथ ही कीड़े पनपने लगते हैं, जो कि बिमारियों का कारण बन सकता है। अब अगर आप अपने किचेन को शुद्ध और साफ रखना चाहते हैं तप इन तरीकों से किचेन को साफ करें। इससे आपका किचेन बदबू नहीं करेगा और कीड़े आदि दूर रहेंगे।
नियमित करें किचेन की सफाई
किचेन को हर रोज साफ करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो किचेन में तेल और चिकनाहट दिखने लगेगी। इसकी वजह से गंदगी, बैक्टीरिया और कीड़े-मकोड़े घर में पनपने लगते हैं। इस वजह से बारिश में किचेन को रोजाना साफ करें। एक तरह से कहें तो किचेन के हर कोने की सफाई करें।
नींबू का इस्तेमाल करके करें सफाई
किचेन में साफ-सफाई करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू ले लें और चूल्हे के आसपास, किचेन के प्लेटफॉर्म पर और टाइल्स आदि पर रगड़ दें। इससे आपके किचेन से चिकनाहट हट जाएगी और तेजी से सफाई होगी।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके करें सफाई
बेकिंग सोडा से भी किचेन को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। इसके आलावा आधा नींबू काटकर उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़ककर टाइलों, बर्तनों और सिंक आदि की सफाई करें। इससे चिकनाहट दूर होने बदबू भी नहीं आएगी।
किचेन से कीड़े कैसे भगाएं
बरसात के मौसम में किचेन में कीड़ों का आना-जाना काफी बढ़ जाता है। इसके लिए आप नीम का तेल या लौंग के तेल को पानी में मिला लीजिए और इसके बाद हर जगह स्प्रे कर दें। इससे कीड़ें, फंगस, बैक्टीरिया आदि दूर रहेंगे। इस तरह से किचेन की सफाई करने से किचेन तो साफ होगा ही साथ ही बदबू नहीं आएगी।