Ratna Vastu Shastra:  रत्न वास्तु शास्त्र के बारे में तो आप भी जानते ही होंगे कि ये कितने ज्यादा महत्वपूर्ण रत्न में से एक है। वहीं, रत्न शास्त्रों के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी इनके बारे में विस्तार से बहुत सारी बातें बताई गई हैँ कि अगर ये व्यक्ति को भा जाएँ तो सकारात्मक असर काफी हद तक देखने को मिलता है।

ऐसे में अगर आप ज्योतिष शास्त्र के बारे में नहीं जानते हैँ तो आज हम एक खास स्टोन के बारे में बतायेंगे। जिसके बारे में विस्तार से रत्न शास्त्र समेत वास्तु शास्त्र में भी डिटेल से बताया गया है।

जानिए कि हम किस रत्न कि बात कर रहे हैँ:

दरअसल, ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र दोनों में ही पन्ना रत्न याजी कि ( Emerald Gemstone) के बारे में विस्तार से बताया गया है। कहा जाता है कि ये रत्न काफी ज्यादा फालदायी होते हैँ और इन्हें धारण करने से हर प्रकार कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बना रहता है। वहीं, ज्योतिषचार्यों के मुताबिक ये जिन भी जातकों को सूट कर जाता है समझिए कि उसकी किस्मत में चार चाँद लगना तो तय है। वहीं, मकर और कुम्भ राशि ऐसी राशि है जिनके ऊपर ये सबसे ज्यादा सूट करता है। साथ ही इनके लिए ये बहुत ही ज्यादा शुभ माने जाते हैँ।

पन्ना रत्न करता है ये महत्वपूर्ण कार्य

पन्ना रत्न दिमाग़ तेज रखने के साथ व्यक्ति कि सभी तरह कि मानसिक समस्यायों को समझिए कि जड़ से नष्ट कर देता है। ऐसे में पन्ना रत्न बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। लेकिन इसे धारण करने के कुछ विधि विधान भी हैँ जिनके बारे में खासतौर पर पता होना चाहिए।

पन्ना रत्न को इस तरह से करें धारण

पन्ना रत्न को धारण करने के लिए आपको गंगा ज़ल लेना है और ॐ नमः शिवाय मन्त्र का तक़रीबन 108 बार जप करना है। साथ ही अगर बुध ग्रह के नंतर का 108 बार जाप करेंगे तो भी शुभ फल देखने को मिलेगा।

वहीं, नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति स्टूडेंट्स के लिए ये सबसे ज्यादा शुभ और फालदायी माने जाते हैँ। रविवार का दिन इसे धारण करने के लिए शुभ होता है।